ADVERTISEMENTREMOVE AD

Solo Traveler Tips: अकेले कर रहे हैं ट्रैवल, तो काम आएंगे ये टिप्स

आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स दे रहे हैं जो अकेले सफर करते समय आपके लिए मददगार हो सकते हैं.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

घूमना तो सभी को पसंद होता है, लेकिन कुछ ऐसे भी लोग हैं जो अकेले यात्रा का मजा लेना चाहते हैं. इन लोगों को सोलो ट्रैवलर कहा जाता है. आज के समय में बहुत से Solo Traveler अपने ब्लॉग भी चला रहे हैं, जिसमें वे अपनी यात्रा का अनुभव दूसरों के साथ शेयर करते हैं. लेकिन सोलो ट्रैवलर को यात्रा करते समय काफी मुश्किलों का सामना भी करना पड़ता है.

इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स दे रहे हैं जो अकेले सफर करते समय आपके लिए मददगार हो सकते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्लानिंग और रिसर्च

अगर आप अकेले सफर पर निकल रहे हैं, तो सबसे पहले ये प्लान करें कि आपको जाना कहां है? इसके बाद उस जगह की अच्छी से रिसर्च कर लें. जैसे डेस्टिनेशन तक पहुंचने के लिए ट्रेन, फ्लाइट या कौन सा ट्रांसपोर्ट सही रहेगा. इसके बाद वहां रुकने के लिए होटल या कोई और सस्ती, लेकिन सुरक्षित जगह के बारे में पता करें. इसके अलावा वहां के मौसम के बारे में पता करके निकलें.

कम सामान ले जाएं

अकेले सफर करते समय कम सामान ले जाएं, खासकर अगर आप पहाड़ों पर घूमने का प्लान बना रहे हैं. अगर ज्यादा सामान होगा तो आपको उसे हर जगह ले जाने में भी परेशानी होगी और सामान रखने के लिए क्लॉकरूम और होटल ढूंढ़ने में वक्त, ताकत और पैसा खर्च होता रहेगा. इसलिए कम सामान होने पर आप पैदल भी आराम से घूम सकते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इमरजेंसी कॉन्टेक्ट की लिस्ट

ये टिप आपके लिए सबसे ज्यादा मददगार हो सकती है. अपने बैग में दोस्तों और परिवारवालों के नाम और नंबर लिखकर रखें, जिससे इमरजेंसी की स्थिति में लोग आपको घरवालों से सीधा संपर्क कर सकें.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कैश की जगह कार्ड

अगर अकेले घूमने निकल रहे हैं तो कोशिश करें कि अपने पास कम से कम कैश रखें. कैश के खोने और चोरी होने का डर रहता है. आजकल हर जगह कार्ड से ही भुगतान हो जाता है, इसलिए ज्यादा पैसे रखने की जरूरत भी नहीं है. इसके अलावा पेटीएम भी अच्छा ऑप्शन है. ऐसे में आपको हर जगह कार्ड निकालने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

गूगल मैप का इस्तेमाल

अकेले सफर कर रहे हैं तो गूगल मैप आपके बहुत काम का हो सकता है. अगर आप कहीं रास्ता भटक जाते हैं तो ये ऐप आपके लिए मददगार होगी. इसके अलावा आप जहां जा रहे हो वहां का नक्शा डाउनलोड करने से आपको आसानी होगी. इससे आप ऑफ लाइन भी मैप देख सकते हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×