ADVERTISEMENTREMOVE AD

Free Aadhaar Update: 14 दिसंबर तक Free में अपडेट होगा Aadhaar Card, चेक करें डिटेल

Aadhaar Card Free Update: अगर आप बायोमेट्रिक डिटेल अपडेट करवाना चाहता है तो उसे आधार एनरोलमेंट सेंटर जाना होगा और यहां एप्लीकेबल फीस भरनी होगी.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

Aadhaar Card Free Update: Unique Identification Authority of India (UIDAI) ने आधार कार्ड अपडेट के लिए लगने वाली स्टैंडर्ड फीस को हटा दिया है. अगर आप 14 दिसंबर तक आधार अपडेट करवाना चाहते हैं तो 50 रुपए की फीस जमा नहीं करनी होगी. इस दौरान, भारतीय नागरिकों के पास फ्री में डेमोग्राफिक जानकारी, अड्रेस, डेट ऑफ बर्थ, जेंडर, मोबाइल नंबर और ईमेल करेक्ट करवाने का मौका है और इसके लिए उन्हें अलग से कोई चार्ज भी नहीं देना होगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

लेकिन अगर आप बायोमेट्रिक डिटेल अपडेट करवाना चाहता है तो उसे आधार एनरोलमेंट सेंटर जाना होगा और यहां एप्लीकेबल फीस भरनी होगी. बायोमेट्रिक अपडेट्स के लिए स्पेशल इक्विपमेंट की जरूरत होती है और ये आपको एनरोलमेंट सेंटर्स पर ही मिलते है, इसकी मदद से ही फिंगरप्रिंट स्कैन किया जाता है. फ्रॉड एक्टिविटी से बचने के लिए बायोमेट्रिक अपडेट प्रोसेस पर ध्यान देना बहुत जरूरी होता है.

Aadhaar Update: कैसे अपडेट करें आधार

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट https://uidai.gov.in/ पर जाएं.

  • इसके बाद अपडेट आधार के विकल्प पर क्लिक करें.

  • अब आधार नंबर डालकर ओटीपी के जरिए लॉगिन करें.

  • अब आपको आधार कार्ड अपडेट करने के विकल्प पर क्लिक करना होगा.

  • एड्रेस के विकल्प का चुनाव करें.

  • इसके बाद प्रोसीड टू अपडेट आधार पर क्लिक करना होगा.

  • अब अपडेट एड्रेस के संबंधित दस्तावेज अपलोड करें.

  • इसके बाद एक रिक्वेस्ट नंबर जेनरेट होगा.

  • इस नंबर को सेव कर लें.

  • कुछ दिनों के बाद आपका आधार अपडेट हो जाएगा.

  • रिक्वेस्ट नंबर के जरिए आप अपना आधार का स्‍टेटस चेक कर सकते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

UIDAI ने हर 10 साल बाद आधार कार्ड डिटेल अपडेट करवाना अनिवार्य कर दिया है, आपको ये सुनिश्चित करना भी जरूरी है कि आपकी जानकारी ठीक और अप-टू-डेट है. आधार फ्रॉड से बचने के लिए भी अपडेट्स जरूरी होते हैं.

एक जगह से दूसरी जगह शिफ्ट होने की स्थिति में भी आपको एड्रेस में बदलाव करना होता है. UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट से आप इस जानकारी को अपडेट कर सकते हैं, लगातार अपडेट्स की वजह से आधार एक विश्वसनीय सोर्स बन जाता है. इसकी मदद से भी आपको काफी मदद मिलती है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×