ADVERTISEMENTREMOVE AD

Har Ghar Tiranga 2023: हर घर तिरंगा अभियान क्या है, ऐसे अपलोड करें सेल्फी व फोटो

Har Ghar Tiranga 2023: हर घर तिरंगा अभियान के तहत पीएम मोदी ने 13 से 15 अगस्त के बीच 'हर घर तिरंगा' मूवमेंट के तहत नागरिकों से harghartiranga.com वेबसाइट पर तिरंगे के साथ फोटो अपलोड करने के लिए कहा.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

Har Ghar Tiranga 2023 Flag Hoisting: भारत कल 15 अगस्त को अनपा 77वां स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) मनाने तैयारी कर रहा है. इसी कढ़ी में पिछले साल की तरह इस साल भी भारत सरकार ने लोगों से अपने घर की छत, बालकनी पर तिरंगा झंडा फहराकर हर घर तिरंगा अभियान से जुड़ने की अपील की है.

हर घर तिरंगा अभियान के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 13 से 15 अगस्त के बीच 'हर घर तिरंगा' मूवमेंट के तहत नागरिकों से harghartiranga.com वेबसाइट पर तिरंगे के साथ फोटो अपलोड करने के लिए कहा है. आप भी नीचे दी गई प्रक्रिया का पालन कर तिरंगे की सेल्फी अपलोड कर सकते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Har Ghar Tiranga 2023: ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

  • सबसे पहले harghartiranga.com पर जाएं.

  • होमपेज पर दिये विकल्प पर टैप करें, जिसमें फ्लैग को पिन करने का विकल्प मिल रहा है.

  • वेबसाइट के लिये लोकेशन सर्विस को अलाव करें.

  • इसके बाद रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलेगा.

  • यहां अपना नाम और नंबर एंटर करें.

  • अपनी प्रोफाइल पिक्चर अपलोड करें.

  • विकल्प पर टैप करें.

  • अगर जरूरत हो तो लोकेशन एडजस्ट करें.

  • मैप में फ्लैग पिन हो जाएगा और इसे एक्नोलेज किया जाएगा.

0

Har Ghar Tiranga Certificate online: ऑनलाइन कैसे डाउनलोड करें सर्टिफिकेट

आप जैसे ही हर घर तिरंगा पोर्टल पर भारतीय झंडा पिन करेंगे, मिनिस्ट्री ऑफ कल्चर की ओर से तुरंत ही सर्टिफिकेट जारी कर दिया जाएगा. नागरिक पीएनजी फॉर्मेट में सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Har Ghar Tiranga, Do's and Dont's of Flag Hoisting: इतना होना चाहिए तिरंगे का साइज

यदि आप भी हर घर तिरंगा अभियान में हिस्सा ले रहे हैं तो हमें कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए.

राष्ट्रीय सम्मान अधिनियम, 1971 की धारा 3.23 राष्ट्रीय ध्वज प्रदर्शन के दुरुपयोग के बारे में बताती है. घर पर तिरंगा फहराने के लिए कुछ खास नियम होते हैं. इसे सबसे पहला होता है तिरंगा का साइज. झंडे का आकार आयताकार होना चाहिए.

वहीं, इसकी लंबाई चौड़ाई का अनुपात 3.2 होना चाहिए. अशोक चक्र में 24 तीलियां होनी चाहिए. नियमों के बदलने के बाद आप इसे 24 घंटे और 365 दिनों तक बिना रोकटोक लगा सकते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Har Ghar Tiranga: तिरंगा फहराते समय इन बातों का रखें ध्यान

  • तिरंगा फटा और मैला नहीं होना चाहिए.

  • तिरंगे के ऊपर कुछ भी लिखा नहीं होना चाहिए.

  • यदि आपके घर पर तिरंगे के अलावा कोई अन्य ध्वज भी फहराया हुआ है तो ध्यान रखें कि वह तिरंगे से ऊंचा न रखा जाए.

  • सबसे अहम बात स्वतंत्रता दिवस के बाद अपनी छत या बालकनी से तिरंगे को उतार दें और तह करके रख दें.

  • किसी भी स्थित में झंडा जमीन से नहीं छूना चाहिए.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×