ADVERTISEMENTREMOVE AD

Dhanteras 2021 Date: धनतेरस कब, जानें महत्व व पूजा का शुभ मुहूर्त

Dhanteras 2021: धनतेरस के दिन शाम के समय पूजा करने से विशेष फल की प्राप्ति होती है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

Dhanteras 2021 Date: पांच दिनों तक चलने वाले दिवाली के त्योहार का पहला दिन धनतेरस होता है जिसे धनत्रयोदशी के नाम से भी जाना जाता है, जो इस साल 2 नवंबर के दिन पड़ रहा है. धनत्रयोदशी के दिन दूधिया सागर के मंथन के दौरान देवी लक्ष्मी समुद्र से निकली थीं. इसलिए, त्रयोदशी के शुभ दिन, देवी लक्ष्मी व भगवान कुबेर जो धन के देवता हैं उनकी पूजा की जाती है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

धनतेरस के दिन लक्ष्मी पूजन प्रदोष काल के दौरान किया जाता है जो सूर्यास्त के बाद शुरू होता है. हिंदू मान्यता के अनुसार इस दिन नई चीज जैसे गहने, बर्तन खरीदने का महत्व होता है. ऐसी मान्यता है कि ऐसा करने से घर में सुख-समृद्धि आती है.

Dhanteras पर क्यों खरीदे जाते हैं बर्तन

कार्तिक कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि के दिन समुद्र मंथन से धन्वन्तरि प्रकट हुए थे. धन्वन्तरि जब प्रकट हुए, तो उन्होंने हाथों में अमृत से भरा कलश पकड़ा हुआ था. इसलिए इस दिन बर्तन खरीदने की परंपरा चल पड़ी. कहा जाता है कि इस दिन बर्तन खरीदने से घर में सुख-समृद्धि आती है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Dhanteras 2021 Date: धनतेरस कब तिथि और शुभ मुहूर्त

  • धनतेरस की तिथि: 02 नवंबर 2021

  • त्रयोदशी तिथि प्रारंभ: 02 नवंबर 2021 को सुबह के 11 बजकर 31 मिनट से

  • त्रयोदशी तिथि समाप्‍त: 03 नवंबर 2021 को सुबह के 09 बजकर 02 मिनट तक

  • धनतेरस पूजा मुहूर्त: 02 नवंबर 2021 को शाम के 06 बजकर 17 मिनट से रात 08 बजकर 11 मिनट तक

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Dhanteras: पूजा विधि

  • धनतेरस के दिन शाम के समय पूजा करने से विशेष फल की प्राप्ति होती है.

  • पूजा के स्थान पर उत्तर दिशा की तरफ भगवान कुबेर और धन्वन्तरि की मूर्ति स्थापना करनी चाहिए.

  • इसके अलावा माता लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा करनी चाहिए.

  • ऐसी मान्यता है कि भगवान कुबेर को सफेद मिठाई, जबकि धनवंतरि को पीली मिठाई का भोग लगाना चाहिए.

  • पूजा में फूल, फल, चावल, रोली, चंदन, धूप-दीप का इस्तेमाल करना फलदायी होता है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×