Guru Nanak Jayanti 2022: गुरु नानक देव का इस साल 553 वां जन्मदिन 8 नवम्बर को मनाया जाएगा. गुरु नानक देव सिख धर्म के संस्थापक और सिख गुरुओं में सबसे पहले थे. उनका जन्म हिंदू चंद्र कैलेंडर के अनुसार कार्तिक पूर्णिमा के दिन दुनिया भर में मनाया जाता है. इस दिन को प्रकाश पर्व या गुरू पूरब के नाम से भी जाना जाता है. गुरु नानक जयंती को लोग बड़े ही धूमधाम के साथ मनाते हैं. इस दिन सुबह प्रभात फेरियां निकाली जाती हैं और गुरूद्वारों में कीर्तन व लंगरों का आयोजन किया जाता है.
नानकदेव का जन्म 15 अप्रैल 1469 को पंजाब के तलवंडी में हुआ था. यह जगह वर्तमान में पाकिस्तान में है. इस जगह को ननकाना साहिब के नाम से भी जाना जाता है. गुरु नानक का जन्म माता तृप्ता और पिता कल्याणचंद के घर हुआ था. कई चमत्कारिक घटनाओं के कारण नानक 7-8 साल की उम्र में ही प्रसिद्ध हो गए थे.
Guru Nanak Jayanti 2022: पूर्णमा तिथि प्रारंभ व समाप्त
गुरु नानक की 553 वां जन्मदिन.
गुरु नानक जयन्ती मंगलवार, 8 नवम्बर, 2022 को मनाई जाएगी.
पूर्णिमा तिथि प्रारम्भ - 07 नवम्बर, 2022 को 04:15 पी एम बजे से.
पूर्णिमा तिथि समाप्त - 08 नवम्बर, 2022 को 04:31 पी एम बजे तक.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)