ADVERTISEMENTREMOVE AD

Children’s Day 2022: जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिन पर क्यों मनाया जाता बाल दिवस

Children’s Day 2022: संयुक्त राष्ट्र ने साल 1954 में 20 नवंबर को बाल दिवस मनाने की घोषणा की थी.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

Jawaharlal Nehru Birth Anniversary: देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिन को बाल दिवस (Children’s Day) के रूप में मनाया जाता है. पंडित जवाहरलाल नेहरू का जन्म 14 नवंबर 1889 में हुआ था, उन्हें बच्चों से बेहद लगाव था, बच्चे भी नेहरू जी को चाचा नेहरू कहकर बुलाते थे इसलिए यें खास दिन बच्चों को समर्पित होता है. बाल दिवस के दिन देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू को श्रद्धांजलि अर्पित करने के अलावा इस दिन स्कूलों में क्विज, भाषण, निबंध, वाद-विवाद समेत कई तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस दिन बच्चों को उनके अधिकारों, उनकी देखभाल और शिक्षा पर बात की जाती है. चाचा नेहरू ने कहा था आज के बच्चे कल का भारत बनाएंगे. जिस तरह से हम उन्हें पालेंगे, वही देश का भविष्य तय करेगा. देश के विकास में बच्चे की भागीदारी अहम होती है, ऐसे में बच्चे का विकास जरूरी है. अगर बच्चों को सही रास्ता नहीं दिखाया जाएगा, तो उस देश का भविष्य अंधकार में जा सकता है.

भारत में बाल दिवस मनाने की शुरुआत

संयुक्त राष्ट्र ने साल 1954 में 20 नवंबर को बाल दिवस मनाने की घोषणा की थी. वहीं भारत में बच्चों के प्रति पंडित नेहरु के स्नेह को देखते हुए 1964 में उनके निधन के बाद 14 नवंबर को बाल दिवस मनाने का निर्णय लिया गया, तभी से हर साल 14 नवंबर को चाचा नेहरू के जन्मदिवस पर बाल दिवस मनाया जाने लगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बाल दिवस का इतिहास

बाल दिवस साल 1925 से मनाया जाने लगा था, लेकिन यूएन ने 20 नवंबर 1954 को बाल दिवस मनाने की घोषणा की थी. विभिन्न देशों में अलग-अलग तारीखों पर बाल दिवस मनाया जाता है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×