International Labour Day 2023: मजदूर दिवस (International Labour Day) आज 1 मई को मनाया जा रहा है. इस दिन को मनाने का मुख्य उद्देश्य मजदूरों और श्रमिकों की उपलब्धियों का सम्मान करना, उनके द्वारा किये गए योगदान को याद करना है. इसके साथ ही मजदूरों के हक और अधिकारों के लिए आवाज बुलंद करना और शोषण को रोकना है. इस दिन को लेबर डे और श्रमिक दिवस के नाम से भी जाना जाता है.
इस मजदूर दिवस पर हम आपके लिए कुछ मैसेज, कोट्स, फेसबुक मैसेजेस, वॉट्सऐप स्टिकर्स, जीआईएफ इमेजेस लेकर आए हैं जिसकी आप श्रमिक दिवस की बधाई दे सकते हैं.
Labour day Quotes, Wishes, Images, Messages, Status in hindi
1. मजदूरों के बिना घर की
सिर्फ नींव रखी जा सकती है
घर नहीं बनाया जा सकता है
मजदूर दिवस की शुभकामनाएं
2. परेशानियां बढ़ जाएं,
तो इंसान मजबूर होता है,
श्रम करने वाला हर व्यक्ति मजदूर होता है.
मजदूर दिवस की शुभकामनाएं
3. नींद आएगी भला कैसे उसे शाम के बाद ,
रोटियां भी न मयस्सर हों जिसे काम के बाद
मजदूर दिवस की शुभकामनाएं
4. कोई खेत में है कोई दफ्तर में
कोई नौकर है कोई अफसर में
मजदूर हैं सब मजदूर यहां
कोई हर दिन है कोई असवर में
मजदूर दिवस की शुभकामनाएं
5. किसी को क्या बताए कि कितने मजबूर हैं हम,
बस इतना समझ लीजिए कि मजदूर हैं हम
मजदूर दिवस की शुभकामनाएं
6. हाथों में लाठी हैं,
मजबूत उसकी कद-काठी हैं,
हर बाधा वो कर देता हैं दूर,
दुनिया उसे कहती हैं मजदूर
मजदूर दिवस की शुभकामनाएं
7. उनके कर्ज को कोई उतार सके
इतनी किसी की औकात नहीं होती
मजदूर मजदूर होते हैं, इन्सान होते हैं
उनकी कोई जात नहीं होती
मजदूर दिवस की शुभकामनाएं
8. जब श्रमिको का होगा विकास,
तब देश में तरक्की का होगा प्रकाश.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)