ADVERTISEMENTREMOVE AD

World Cancer Day 2024: विश्व कैंसर दिवस थीम, इन मैसेज, कोट्स को शेयर कर करें जागरूक

World Cancer Day 2024: आज विश्व कैंसर दिवस के मौके पर हम आपके लिए मोटिवेशनल कोट्स व स्लोगन लेकर आए हैं, जिन्हें शेयर कर आप लोगो के अंदर कैंसर के प्रति जागरूकता ला सकते है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

World Cancer Day 2024 Quotes & Slogans: हर साल 4 फरवरी को विश्व कैंसर दिवस मनाया जाता है, इस दिन को मनाने का मुख्य उद्देश्य कैंसर के प्रति लोगों को जागरूक करना और उसके लक्षणों की जल्द पहचान करना है, ऐसे तो कैंसर एक जानलेवा बीमारी है, लेकिन अगर समय रहते कैंसर का पता लग जाए, तो मरीज की जान बचाई जा सकती है. विश्व कैंसर दिवस का नेतृत्व यूनियन फॉर इंटरनेशनल कैंसर कंट्रोल (UICC) द्वारा किया जाता हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

विश्व कैंसर दिवस 2024 की थीम | World Cancer Day 2024 Theme

हर साल विश्व कैंसर दिवस की एक अलग थीम रहती हैं, इस साल वर्ल्ड कैंसर डे की थीम "कैंसर केयर गैप को कम करें" है. हम जानते हैं कि हममें से हर एक में बदलाव लाने की क्षमता है, चाहे बड़ा हो या छोटा, और साथ मिलकर हम कैंसर के वैश्विक प्रभाव को कम करने में प्रगति कर सकते हैं. आज विश्व कैंसर दिवस के मौके पर हम आपके लिए मोटिवेशनल कोट्स व स्लोगन लेकर आए हैं, जिन्हें शेयर कर आप लोगो के अंदर कैंसर के प्रति जागरूकता ला सकते है.

15+ World Cancer Day 2024 Quotes & Status in Hindi

1. माना मैं कैंसर से लड़ नहीं सकता हूँ,

मेरे अपनों के सांत्वना पूर्ण शब्दों ने

मेरा हौसला बढाया है.

और मैंने एक अजीब से सुकून

का एहसास पाया है.

2. बीमारी नहीं महामारी है,

कैंसर दुनिया पर भारी है.

3. समाज को सुन्दर स्वस्थ बनाना है

कैंसर को भगाना है

वर्ल्‍ड कैंसर डे

4. सिगरेट का धुँआ तुझे राख कर रहा है,

छोड़ इसे क्यों जिन्दगी को ख़ाक कर रहा है.

5. कैंसर का भी इलाज होता है,

पर शक का इलाज कोई नहीं होता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

6. कैंसर की वजह से कमजोर हूँ, कम खाता पीता हूँ,

पर सुन ऐ जिन्दगी एक पल में भी मैं सदियाँ जीता हूँ.

7. हौसला रखों तो जीतने की उम्मीद बढ़ जाती है,

वरना छोटी सी बीमारी भी भारी पड़ जाती है.

8. कैंसर को निमन्त्रण मत दीजिये,

गुटखा, तम्बाकू का सेवन बंद कीजिये.

9. कैंसर मरीज को एक बार आनंद फिल्म जरूर दिखाए,

जिन्दगी जीने का हुनर और मौत से लड़ने का तरीका पता चला जाएगा.

10. मौत का दूसरा नाम कैंसर हैं,

इसे नज़र-अंदाज़ ना करे

वर्ल्‍ड कैंसर डे

ADVERTISEMENTREMOVE AD

11. कैंसर को हराना है, हारना नहीं

सभी को समझाना है घबराना नहीं

World Cancer Day

12. कैंसर की वजह से कमजोर हूं

कम खाता पीता हूं,

पर सुन ऐ जिन्दगी

एक पल में मैं सदियां जीता हूं

World Cancer Day

13. अब गुटखा नहीं है खाना

बस कैंसर को है दूर भगाना

वर्ल्‍ड कैंसर डे

14. सब्र की इम्तिहान लेती है ये बीमारी

अपनों को तोड़ देती है ये परेशानी,

दिल और दिमाग में जद्दोजहद चलती है

अपनों की पहचान इसी समय चलती है

वर्ल्‍ड कैंसर डे

15. तम्बाकू से नाता तोड़ो

स्वस्थ जीवन से नाता जोड़ो

World Cancer Day

16. कैंसर को निमन्त्रण मत दीजिए

गुटखा, तम्बाकू का सेवन बंद कीजिए

वर्ल्‍ड कैंसर डे

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×