World Cancer Day 2022: दुनियाभर में आज 4 फरवरी के दिन विश्व कैंसर दिवस (World Cancer Day) मनाया जा रहा है. विश्व कैंसर दिवस पहली बार पेरिस में यूनियन फॉर इंटरनेशनल कैंसर कंट्रोल (UICC) द्वारा 4 फरवरी को मनाया गया था. विश्व कैंसर दिवस का मुख्य उद्देश्य दुनियाभर के लोगों को कैंसर के प्रति जागरुक करना और लक्षणों की पहचान करना होता है.
विश्व कैंसर दिवस की थीम 2022
हर साल कैंसर दिवस की एक नई थीम होती है. इस साल विश्व कैंसर दिवस को क्लोज द केयर गैप (Close The Care Gap ) थीम के साथ मनाया जा रहा है. कैंसर ऐसी बीमारी है जिसका नाम सुनते आदमी के हाथ, पांव फूल जाते है. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी कैंसर को एक जानलेवा बीमारी बताया है, उसके मुताबिक हर साल कैंसर से शिकार लोगो की संख्या में इजाफा हो रहा हैं.
कैंसर के प्रकार
आज के दौर में कई तरह के कैंसर से जुड़ी खबरे सुनने को मिल रही है. लेकिन सबसे आम स्किन कैंसर, ब्रेस्ट कैंसर, लंग कैंसर, प्रोस्टेट कैंसर, कोलोरेक्टल कैंसर, ब्लैडर कैंसर, मेलानोमा, लिम्फोमा, किडनी कैंसर हैं.
अगर महिला व पुरुषों में पाए जानें वाले आम कैंसर की बात करें तो महिलाओं में स्तन , कोलोरेक्टल, फेफड़े, सर्वाइकल, और थायराइड कैंसर आम हैं. वहीं, पुरुषों में फेफड़े, प्रोस्टेट, कोलोरेक्टल, पेट और लिवर का कैंसर सबसे ज्यादा पाया जाता है.
कैंसर के कारण
कैंसर के आम कारणों में धूम्रपान, तम्बाकू, फिजिकल एक्टिविटी की कमी, खराब डाइट, एक्स-रे से निकली रेज़, सूरज से निकलने वाली यूवी रेज़, इंफेक्शन, फैमिली के जीन आदि होते हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)