Happy World Environment Day Wishes 2022: दुनिया भर में आज 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस (World Environment Day) मनाया जा रहा है. इस दिन विशेष रूप से हम सब अपने समज को पर्यावरण के प्रति जागरुक करते है और अपने-अपने घरों में पेड़ लगाते व नदियों को साफ रखने का संकल्प लेते है. विश्व पर्यावरण दिवस की हर साल एक थीम होती है. इस साल की थीम 'Only One Earth- Living Sustainably in Harmony with Nature' है. इस थीम के आधार पर 'प्रकृति के साथ सद्भाव में रहना' पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है.
इसके अलावा विश्व पर्यावरण दिवस के दिन लोग एक दूसरे को पर्यावरण से जुड़े मैसेज शेयर करते हैं जिससे लोगों को पर्यावरण के प्रति प्रेरणा मिल सके. ऐसे में हम आपके लिए हिंदी में शानदार मैसेज, कोट्स लेकर आए है जिन्हें आप फेसबुक व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉम पर शेयर कर विश्व पर्यावरण दिवस की शुभकामनाएं दे सकते हैं.
World Environment Day 2022 Wishes, Quotes In Hindi
1. पेड़ पौधे हैं लाभकारी,
पर्यावरण के लिए हैं हितकारी.
2. धरती, नदियां, तालाब ये प्यारे,
सब के सब हैं दोस्त हमारे.
इन सबको संरक्षित रखना,
सबको है सुरक्षित रखना.
यही है अब कर्तव्य हमारा,
पेड़ बचाए जीवन सारा.
3. कैसे बचाएं हम अपना पर्यावरण,
कोई कहे नए वृक्ष लगाओ, तो कोई बोले जो हैं उन्हें बचाओ
4. पेड़ काटकर पक्षियों का तुम घर उजाड़ते हो,
पर्यावरण प्रदूषण फैलाते हो और उन्हें पाने के लिए भी तरसाते हो,
कुछ तो अब शर्म करो, पेड़ लगाकर कुछ तो अच्छे कर्म करो.
5. चारों तरफ हो हरियाली ही हरियाली,
पर्यावरण सुरक्षा से आए जीवन में खुशियाली.
6. इस “Environment Day” पर नए फूल हम लगाएंगे
हो सकेगा तो खुद को इतना मज़बूत हम बनाएंगे
कि पहले की तरह ही “Nature” में जीना फिर से हम अपनाएंगे
7. पेड़ पौधे में रहते है भगवान,
पर्यावरण रक्षा में करें योगदान.
8. पेड़-पौधों को जो इस तरह करोगे नष्ट,
ऑक्सीजन कम मिलेगा और सांस लेने में होगा कष्ट.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)