ADVERTISEMENTREMOVE AD

World No Tobacco Day 2023: विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर इन Quotes से करें जागरुक

World No Tobacco Day 2023: विश्व तंबाकू निषेध दिवस 1987 में विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) द्वारा स्थापित किया गया था.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

World No Tobacco Day 2023 Messages, Status: दुनियाभर में हर साल 31 मई के दिन विश्व तंबाकू निषेध दिवस ( World No Tobacco Day) मनाया जाता है. इस दिन को मनाने का उद्देश्य व्यक्ति को किसी भी तरह के तंबाकू उत्पाद का सेवन नहीं करने के लिए प्रेरित करना है, साथ ही उसे तंबाकू का सेवन करने से होने वाले हानिकारक परिणामों से अवगत कराना होता हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

विश्व तंबाकू निषेध दिवस 1987 में विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) द्वारा स्थापित किया गया था, पहला विश्व तंबाकू निषेध दिवस 7 अप्रैल 1988 को मनाया गया था. 1989 से हर साल 31 मई को विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया जाता है. आज वर्ल्ड टोबैको डे के मौके पर हम आपके लिए कुछ मैसेज, कोट्स लेकर आए हैं जिन्हें शेयर कर आप अपने दोस्तों व रिश्तेदारों को जागरुक कर सकते हैं.

World No Tobacco Day 2023: Quotes, Messages

  • जिंदगी को यूँ धुएं में न उड़ाओ, होश में आओ, होश में आओ.

  • आपका धूम्रपान सबके स्वास्थ्य के लिये हानिकारक है.

  • आओ ये संकल्प करें, धूम्रपान को बंद करें.

  • आज कल के लोग भी क्या शौक फरमा रहे हैं.

  • पैसे देकर भी अपने लिए मौत खरीदकर ला रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
  • उसके ऊपर लिखा होता है लोग उसे खाने से मर जाते हैं.

  • पता नहीं लोग वो धूम्रपान क्यों करते हैं.

  • धूम्रपान सबके स्वास्थ्य के लिये हानिकारक है.

  • आओ मिलकर सब ये संकल्प लें, धूम्रपान को बंद करें.

  • धूम्रपान की यह है खामी, यह पहुंचाती है पर्यावरण को बड़ी हानि.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
  • आओ मिलकर ये संकल्प करें, धूम्रपान को बंद करें.

  • धूम्रपान का न करें उपयोग, उससे होते अनेक रोग.

  • शरीर का रखना हो ध्यान, तो बंद करें धूम्रपान.

  • अगर शरीर का रखना है ध्यान तो अब से बंद करो धूम्रपान.

  • नशे को छोड़ दो, जीवन को मोड दो, जहरीली से नाता ही तोड दो.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×