World Organ Donation Day 2023: आज 13 अगस्त को पूरी दुनिया में विश्व अंगदान दिवस मनाया जा रहा है, इस दिन को मनाने का उद्देश्य लोगों के मन में अंगदान के प्रति जागरूकता पैदा करना और लोगों के मन में चलने वाले भय व मिथक को खत्म करना हैं. अंगदान में अंगदाता के अंगों जैसे कि हृदय, लीवर, गुर्दे, आंत, फेफड़े, और अग्न्याशय का दान उसकी मृत्यु के पश्चात जरूरतमंद व्यक्ति में प्रत्यारोपित करने के लिए किया जाता है, जिससे एक व्यक्ति को नई जिंदगी मिल सकती है.
आज विश्व अंगदान दिवस के अवसर पर हम सब मिलकर अंगदान करने का प्रण लें जिससे किसी जरूरतमंद को जीवनदान मिल सके. अंगदान परोपकारी कार्य है, जिसके माध्यम से हम दूसरों की जिंदगी में नया सवेरा ला सकते हैं. विश्व अंगदान दिवस के अवसर पर हम आपके लिए कुछ मैसेज, कोट्स लेकर आए हैं जिन्हें शेयर कर आप लोगों को अंगदान करने के प्रति प्रेरित कर सकते हैं.
World Organ Donation Day 2023: लोगों को इन मैसेज, कोट्स से करें अंगदान के प्रति प्रेरित
1. भगवान ही नहीं, आप भी जीवन दान दे सकते हैं,
क्योंकि आपके अंदर भी भगवान हैं, अंगदान करें.
2. अंगदानदाता, दानवीर है महान,
मरने के बाद दे जाता मुस्कान.
3. अन्धविश्वास का त्याग करों,
अंगदान का प्रयास करों.
4. अंगदान ही, नये जीवन की आशा हैं,
मानवता के यह सबसे बड़ी परिभाषा हैं.
5. यदि विश्वास है भगवान में,
तो सहयोग कीजिये अंगदान में.
अंगदान से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें
किसी भी धर्म, जाती, उम्र का व्यक्ति अंगदान कर सकता है.
अंगदान करने की कोई निश्चित उम्र नहीं होती है.
अंगदान करने का निर्णय उम्र के आधार पर नहीं किया जाता है, बल्कि यह निर्णय विशुद्ध चिकित्सा मनदंडों के आधार पर किया जाता है.
प्राकृतिक मृत्यु की स्थिति में कॉर्निया, हृदय वाल्व, त्वचा, और हड्डी जैसे ऊतकों का दान किया जा सकता हैं, लेकिन ‘मस्तिष्क की मृत्यु' होने की स्थिति में केवल लीवर (यकृत), गुर्दे, आंत, फेफड़े, और अग्न्याशय का दान ही किया जा सकता है.
हृदय, अग्न्याशय, लीवर (यकृत), गुर्दें और फेफड़ें जैसे अंगों का प्रत्यारोपण उन अंग प्राप्तकर्ताओं में किया जाता हैं, जिनके अंग असफल हो चुकें हैं, ताकि यह प्राप्तकर्ता सामान्य जीवनयापन कर सकें.
18 वर्ष से कम आयु के अंगदानकर्ताओं के लिए अंगदान करने से पहले अपने माता-पिता या अभिभावकों की सहमति प्राप्त करना आवश्यक होता हैं.
कैंसर, एचआईवी, मधुमेह, गुर्दे की बीमारी या हृदय की बीमारी जैसी गंभीर स्थितियों के होने पर अंगदान करने से बचना चाहिए.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)