ADVERTISEMENTREMOVE AD

World Population Day 2023: विश्व जनसंख्या दिवस, इन कोट्स व स्लोगन से करें जागरुक

World Population Day 2023: बच्चों को ईश्वर का उपहार ना बताओ, आबादी को बढ़ाकर प्रकृति का उपहास ना उड़ाओ.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

World Population Day 2023: वर्ल्ड पॉपुलेशन डे यानी विश्व जनसंख्या दिवस आज 11 जुलाई को मनाया जा रहा है. विश्व जनसंख्या दिवस के दिन परिवार नियोजन, लैंगिक समानता, मानवाधिकार, गरीबी, मातृ स्वास्थ्य, और स्वास्थ्य के बारे में जागरूक किया जाता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

11 जुलाई 1987 तक विश्व में जनसंख्या का आंकड़ा 5 अरब के पार पहुंच चुका था. तब दुनिया भर के लोगों को बढ़ती जनसंख्या के प्रति जागरूक करने के लिए 1989 में संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा इस दिन को 'विश्व जनसंख्या दिवस' के लिए निर्धारित करने का निर्णय लिया था.

ऐसे में आज 11 जुलाई को विश्व जनसंख्या दिवस के मौके पर हम आपके लिए कुछ कोट्स, मैसेज, एसएमएस लेकर आए हैं. जिन्हें आप अपने दोस्तों व करीबियों के साथ शेयर कर जनसंख्या के प्रति जागरुक करने के लिए भेज सकते है.

World Population Day 2023: बच्चों को ईश्वर का उपहार ना बताओ, आबादी को बढ़ाकर प्रकृति का उपहास ना उड़ाओ.

World Population Day 2023 Slogans, Quotes

(Photo: iStockphoto)

World Population Day 2023: Slogans, Quotes, Messages, Images and WhatsApp and Facebook Status

ADVERTISEMENTREMOVE AD
  • विश्व को बढ़ती आबादी की समस्या के प्रति जगाना है, दुनिया भर में तरक्की का यह संदेश फैलाना है.

  • बच्चों को ईश्वर का उपहार ना बताओ, आबादी को बढ़ाकर प्रकृति का उपहास ना उड़ाओ.

  • यदि हमने जनसंख्या नियंत्रण का उपाय नही किया, तो पृथ्वी पर जीवन का विनाश होने से कोई नही रोक पायेगा.

  • हमें इन समस्यायों से निजात पाना होगा जनसंख्या के बढ़ने पे अंकुश लगाना होगा, हमें कुछ तो कदम उठाना होगा छोटा परिवार, सुखी परिवार का नारा लगाना होगा.

  • जनसंख्या विस्फोट से विनाश आएगा और सब कुछ अपने साथ ले जाएगा.

World Population Day 2023: बच्चों को ईश्वर का उपहार ना बताओ, आबादी को बढ़ाकर प्रकृति का उपहास ना उड़ाओ.

World Population Day 2023

फोटो: iStock
ADVERTISEMENTREMOVE AD
  • पृथ्वी पर बढ़ती आबादी का बोझ न डालो, इसके परिणामों से बच जाओगे यह वहम ना पालो.

  • आबादी पर करो नियंत्रण, तरक्की को दो आमंत्रण.

  • जनसंख्या पर रोक लगाएं, देश को उन्नत कर के दिखाएं.

  • भुखमरी चारो ओर बढ़ी गरीबी की समस्या सामने खड़ी, जनसंख्या जो ये तेजी से बढ़ रही बहुत से समस्याए पैदा कर रही.

  • परिवार नियोजन को अपनाओ, जीवन को खुशहाल बनाओ.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×