ADVERTISEMENTREMOVE AD

International Yoga Day 2023: 21 जून को योग दिवस, जाने इस साल की थीम व इतिहास

International Yoga Day 2023: योग दिवस पहली बार 21 जून 2015 को मनाया गया था.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

International Yoga Day 2023 Date: योग दिवस हर साल 21 जून को मनाया जाता हैं, इस दिन को मनाने का मुख्य उद्देश्य योग के प्रति लोगो को जागरुक करना हैं. क्योकि स्वस्थ्य रहने के लिए जीवन में योग जरूरी है. योग के जरिए आपकों कई तरह के रोगों से मुक्ति मिलती है. पहली बार योग दिवस समारोह साल 2015 में दिल्ली के राजपथ पर आयोजित किया गया था, जहां पीएम मोदी समेत अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने योग आसन किए और गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

International Yoga Day 2023 Theme: योग दिवस की थीम

हर साल योग दिवस की नई थीम तय की जाती है. इस साल 9वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है. योग दिवस 2023 की थीम 'वसुधैव कुटुंबकम के लिए योग' (Yoga for Vasudhaiva Kutumbakam) है. वसुधैव कुटुंबकम का अर्थ है- धरती ही परिवार है. इस थीम से तात्पर्य धरती पर सभी लोगों के स्वास्थ्य के लिए योग की उपयोगिता से है. इस थीम को आयुष मंत्रालय द्वारा चुना गया है.

योग दिवस का इतिहास

योग दिवस की पहल भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 27 सितम्बर 2014 को संयुक्त राष्ट्र महासभा में की थी. जिसके बाद 11 दिसम्बर 2014 को संयुक्त राष्ट्र में 177 देशों ने 21 जून को "अंतरराष्ट्रीय योग दिवस" (International Yoga Day) मनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी. योग दिवस पहली बार 21 जून 2015 को मनाया गया था. जिसके बाद इस साल सातवां योग दिवस मनाया जाएगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×