ADVERTISEMENTREMOVE AD

My Vote My Report : इस इलेक्शन में अपना वोट दें,अपनी आवाज उठाएं

क्विंट के साथ बनिए सिटिजन जर्नलिस्ट

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

आपको पता ही है चुनाव सामने है और हम लोगों के पास निर्णायक बदलाव लाने की ताकत है. यही वो समय है जब हम अपने वोट से अपने प्रतिनिधि चुनते हैं. साथ ही इसके जरिये समाज में बदलाव के लिए सही कदम बढ़ा सकते हैं. इसलिए देर न करें, यही सही समय है आगे बढ़कर वोट डालने का.

लेकिन थोड़ा सा इंतजार करें....केवल वोट ही नहीं डाले, बल्कि उन बातों पर भी गंभीरता से ध्यान दें कि आप ये वोट क्यों कर रहे हैं, या फिर आपने पिछली बार वोट क्यों किया था. आपके लिए जो अहम मुद्दे हैं, उनके लिए आवाज उठाएं. ''द क्विंट'' की मुहिम ''My Vote, My report '' टीम का हिस्सा बनकर अपने अनुभवों को हमारे साथ शेयर करें और ज्यादा से ज्यादा लोगों तक अपनी बात पहुंचाएं.

क्विंट के साथ बनिए सिटिजन जर्नलिस्ट

My Vote My Report : क्विंट के साथ बनिए सिटिजन जर्नलिस्ट. यहां करें रजिस्टर

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या है ‘My vote,My report’ टीम?

युवा सिटिजन जर्नलिस्टों का ग्रुप है “My vote,My report’’ टीम. वैसे लोग जो समाज में बदलाव चाहते हैं, जो सवाल करने से डरते नहीं है और सशक्त होकर प्रमुखता से अपनी बातों को खबरों के जरिए लोगों के सामने रखना चाहते हैं, वे सभी इस टीम का हिस्सा हैं और बन सकते हैं.

क्या आपके नेता ने अच्छी सड़क, साफ वातावरण, महिलाओं के लिए सुरक्षा के वादे किए थे. या फिर मुफ्त में वाई-फाई, लैपटॉप या गैस कनेक्शन देने का वादा किया था. क्या वे सभी वादे पूरे हुए या फिर सिर्फ वादे बनकर ही रह गए.

फैसला आपको करना है, किस बदलाव के लिए आपने पिछली बार वोट डाले थे और किस बदलाव के लिए इस बार आपको वोट करना है. आप अपने अनुभव हमें बताए.

मुझे क्यों रजिस्ट्रेशन कराना चाहिए?

जागरूक नागरिकों को न केवल वोट देना चाहिए, बल्कि एक जिम्मेदार फैसले के तहत इस पर गंभीरता से ध्यान भी देना चाहिए. उन मुद्दों के खिलाफ अपनी आवाज उठाएं जो आपको परेशान करते हों, यह आपका अधिकार है! इस पहल के माध्यम से युवा, साहसी और हमारे समाज के जागरूक लोग अपनी वास्तविक समस्याओं को सबके सामने ला सकते हैं.

आपकी स्टोरी आपके नाम और फोटो के साथ द क्विंट की वेबसाइट पर पब्लिश की जाएगी. साथ ही इस कैंपेन

में शामिल होने पर आपको क्विंट की तरफ से सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा.

क्यों बनें सिटिजन जर्नलिस्ट?

आखिर सिटिजन जर्नलिस्ट क्यों बनें? ये जरिया है अपनी बातों को ज्यादा से ज्यादा लोगों के सामने रखने का. वैसे भी लोकतंत्र जनता द्वारा, जनता के लिए, जनता का शासन है. आम लोग जन प्रतिनिधि को चुनने वाले होते हैं. हमारा मानना है कि आम लोगों के निजी अनुभव, उनकी समस्याएं और उनके आर्टिकल्स जनप्रतिनिधियों और सत्ता को सोचने पर मजबूर कर सकता है. इसलिए आप उन मुद्दों को अपने नीति-निर्माताओं के सामने प्रमुखता से उठाएं, जिसमें आप बदलाव चाहते हैं.

कैसे जुड़ें इस कैंपेन से?

आप अपने आर्टिकल्स, वीडियो, फोटो और ऑडियो हमारे साथ शेयर करें. हम उसे अपनी वेबसाइट पर पब्लिश करेंगे. इस इलेक्शन सीजन आप चुप मत रहो, खुल के बोल!

क्विंट की ‘’My Vote My report’’ से जुड़ने के लिए रजिस्टर करें - bit.ly/MyVoteMyReport

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×