ADVERTISEMENTREMOVE AD
मेंबर्स के लिए
lock close icon

‘दिन रात जल रही चिताएं, सबसे ज्यादा रिस्क पर हम’

दिल्ली के गाजीपुर श्मशान घाट पर काम करने वाले कर्मचारी कितने सुरक्षित हैं?

Published
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD
“हम पूरे दिन काम कर रहे हैं. हम आमतौर पर खा भी नहीं पाते हैं, अगर कोई हमें देता है, तो हम खा लेते हैं. ये बहुत जोखिम भरा काम है. कभी दोपहर 2 बजे, कभी 3 बजे या शाम 4 बजे - जब भी हमें वक़्त मिलता है तब ही हम खा पाते हैं.”
श्मशान कर्मचारी
0

दिल्ली के गाजीपुर में मुझे मिले अधिकांश ज्यादा काम करने वाले और कम वेतन पाने वाले श्मशान कर्मचारियों के लिए ये अब एक दैनिक दिनचर्या है. अप्रैल से चौबीसों घंटे लगातार काम करते हुए, इन कर्मचारियो को लगता है कि सरकार उनपर ध्यान नहीं देती है.

कोविड-19 मौतों और सामूहिक दाह संस्कार में बढ़ोतरी के साथ, मैंने गाजीपुर के श्मशान घाट का दौरा करने और इन फ्रंटलाइन वर्कर्स की दुर्दशा को सामने लाने का फैसला किया.

इस श्मशान घाट में करीब 22 मजदूर काम कर रहे हैं और उनके पास कोई अतिरिक्त मदद नहीं है और न ही वे शिफ्ट में काम करते हैं. वे वहां छोड़े गए लावारिस शवों के दाह संस्कार का भी ज़िम्मा संभालते हैं. उनके पास सोचने का भी समय नहीं है, वे सेवा कर रहे हैं.

“इन शवों का कोई अता-पता नहीं है. हम अपने दम पर दाह संस्कार कर रहे हैं, यहां तक कि लावारिस शवों का भी. हमें कुछ भी भुगतान नहीं किया जा रहा है. हम इसे सिर्फ एक सेवा के रूप में कर रहे हैं.”
श्मशान कर्मचारी
ADVERTISEMENTREMOVE AD

मैं जब तक वहां खड़ा था, कोविड शवों से भरी एम्बुलेंस आती रही और कर्मचारी दाह-संस्कार के काम में लगे रहे लेकिन बीच में एक कर्मचारी ने कुछ मिनटों का समय निकाला और नागरिकों से अनुरोध किया कि जब वे अपने घरों से बाहर निकलें तो हमेशा डबल मास्क पहनें और सैनिटाइज करते रहें.

(सभी 'माई रिपोर्ट' ब्रांडेड स्टोरिज सिटिजन रिपोर्टर द्वारा की जाती है जिसे क्विंट प्रस्तुत करता है. हालांकि, क्विंट प्रकाशन से पहले सभी पक्षों के दावों / आरोपों की जांच करता है. रिपोर्ट और ऊपर व्यक्त विचार सिटिजन रिपोर्टर के निजी विचार हैं. इसमें क्‍व‍िंट की सहमति होना जरूरी नहीं है.)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×