ADVERTISEMENTREMOVE AD

जेपी क्लासिक: घर आज भी अधूरे, लेकिन देना पड़ रहा मेंटेनेंस चार्ज

लोगों की शिकायत है कि बड़े प्रोजेक्ट्स होते हैं तो बुनियादी सुविधाएं मिलनी चाहिए

Updated
छोटा
मध्यम
बड़ा

वीडियो एडिटर: विशाल कुमार

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आजकल घर खरीदना मशक्कत का काम है, लेकिन घर होना भी अपने आप में एक परेशानी है और ये बात जेपी क्लासिक के निवासी अच्छी तरह से जानते हैं.

कई लोग कुछ साल पहले नोएडा के सेक्टर 129 जेपी क्लासिक में रहने के लिए आए. लोगों ने राहत की सांस ली कि अब खुद का घर है तो बाकी परेशानियों से छुटकारा मिल पाएगा, लेकिन वो गलत साबित हुए.

जेपी ने उन्हें अधूरे फ्लैट दे दिए. यहां ना पार्किंग की सुविधा ठीक से है और ना ये इलाका सुरक्षा के लिहाज से ठीक है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
एग्रीमेंट के हिसाब से हमें सुविधा नहीं मिल रही है. अभी भी स्विमिंग पूल काम नहीं कर रहा. बास्केटबॉल कोर्ट है, लेकिन कहीं से देखकर नहीं लगता कि आप यहां बास्केटबॉल खेल सकते हैं.
रोहित श्रीवास्तव, घर खरीदार

लोगों की शिकायत है कि अगर बड़े प्रोजेक्ट्स होते हैं तो बुनियादी सुविधाएं मिलनी चाहिए, जैसे लिफ्ट/एलीवेटर तो होनी चाहिए, लेकिन यहां तो वो भी नहीं है.

यहां की मौजूदा स्थिति इतनी बुरी है. हमारी लिफ्ट चल नहीं रही है और मैं 15वें फ्लोर पर रहता हूं. लिफ्ट खराब होने की वजह से मैं पैदल आता-जाता हूं, मेरे यहां जो मेड काम करती है, कभी ऊपर आ भी नहीं सकती. वो कहती है कि आपके फ्लोर की लिफ्ट खराब है, ऊपर चढ़ नहीं सकती. पिछले 7 महीने से यही हालत है. 
अमित डोगरा, रेजिडेंट

लेकिन लोगों का सवाल है कि “जब हम हर महीने जेपी को मेंटेनेंस का पैसा देते हैं तो आखिर हमारा पैसा कहां जा रहा है?”

ADVERTISEMENTREMOVE AD
ADVERTISEMENTREMOVE AD
हमारा मेंटेनेंस का भी कोई हिसाब नहीं है. हमसे इतना ज्यादा मेंटेनेंस चार्ज क्यों लिया जाता है और किस हिसाब से लेते हैं? बस ले रहे हैं तो ले रहे हैं. बोलते हैं, साहब ऊपर से आया है तो हम ले रहे हैं. हमें कोई डिटेल नहीं दे रहे हैं कि हमारे मेंटेनेंस के पैसों का कर क्या रहे हैं. किस बात के लिए इतने पैसे ले रहे हैं.
गौरव शुक्ला, निवासी

लोग 3BHK, जो मुश्किल से 1,564 sq ft होगा और उसके हर महीने मेंटेनेंस के 3,821 रुपये दे रहे हैं. इसमें कॉमन एरिया मेंटेनेंस 2,768 रुपये, कॉमन एरिया इलेक्ट्रिसिटी के 553 रुपये, पानी के 500 रुपये हैं. बिजली के मीटर के भी पैसे देते हैं. लोगों को जानना है कि इन पैसों का क्या हो रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(सभी 'माई रिपोर्ट' ब्रांडेड स्टोरिज सिटिजन रिपोर्टर द्वारा की जाती है जिसे क्विंट प्रस्तुत करता है. हालांकि, क्विंट प्रकाशन से पहले सभी पक्षों के दावों / आरोपों की जांच करता है. रिपोर्ट और ऊपर व्यक्त विचार सिटिजन रिपोर्टर के निजी विचार हैं. इसमें क्‍व‍िंट की सहमति होना जरूरी नहीं है.)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×