ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारत में शिक्षकों की स्थिति दयनीय, स्कूल प्रबंधन कौन-कौन से कदम उठा सकता है?

Teacher's Situation: भारतीय शिक्षको में बर्नआउट की समस्या लगातार बढ़ती जा रही है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

(यह आर्टिकल क्विंट हिंदी के एक मेंबर द्वारा लिखा गया है. हमारा मेम्बरशिप प्रोग्राम उन लोगों को कई अन्य फायदों के साथ, विशेष 'मेंबर्स ओपिनियन' सेक्शन के तहत क्विंट पर आर्टिकल पब्लिश करने की अनुमति देता है, जो पूर्णकालिक पत्रकार या हमारे नियमित कंट्रीब्यूटर नहीं हैं. हमारी मेम्बरशिप क्विंट हिंदी के किसी भी पाठक के लिए खुली और उपलब्ध है. आज ही मेंबर बनें और हमें member@thequint.com पर अपने आर्टिकल भेजें.)

‘बर्नआउट’ (Burnout) अंग्रेजी का शब्द है पर आज कल इसका सामान्य तौर पर हिंदी में भी उपयोग होने लगा है. इसका अर्थ है बहुत अधिक काम के कारण होने वाली थकान की वजह से अवसाद, चिड़चिडेपन और हमेशा थकान का अनुभव होना. जैसे किसी वाहन में ईंधन खत्म हो जाए, और वह रुक जाए. ऐसी ही हालत बहुत अधिक काम की वजह से किसी इंसान की हो जाए, तो उसे बर्नआउट का शिकार कहा जायेगा. कॉर्पोरेट जगत में तो यह एक आम बात है. कम उम्र में ही लोग थक कर चूर हो जाते हैं, कई बीमारियों का शिकार भी हो जाते हैं. और देश में एक ऐसे महान उद्योगपति हैं जो सुझाव देते फिर रहे हैं कि लोगों को हफ्ते में सत्तर घंटे काम करना चाहिए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

शिक्षकों में बर्नआउट की समस्या अधिक

गौरतलब है कि देश में शिक्षण के पेशे में बर्नआउट की गंभीर समस्या है, पर इस पर शायद ही कोई गंभीरता से ध्यान दे रहा है. शिक्षक (Teacher) लगातार इस कोशिश में रहते हैं कि वे छात्रों को बेहतर शिक्षा दें. शायद यह बात सभी स्कूलों पर लागू नहीं होती, तो भी ऐसे कई स्कूल तो हैं हीं, जिन जिनमें यह स्थिति हमेशा देखी जा सकती है. ऑनलाइन शिक्षा, बनावटी बुद्धि के असर से शिक्षा जगत में दबाव बढ़ते जा रहे हैं. शिक्षक तनाव महसूस करते हैं, उन्हें शारीरिक और मानसिक थकान का अनुभव होता है और इस कारण वे अक्सर अपने काम-काज को लेकर उदासीन हो जाते हैं. नौकरी में आनंद नहीं बचता और नौकरी करना मजबूरी भी है. इसका सबसे बुरा असर पड़ता है बच्चों पर जो स्कूल या कॉलेज में पढ़ रहे होते हैं.

ऐसे में शिक्षक अक्सर शारिरिक, मानसिक और भावनात्मक रूप से थक जाते हैं. किसी भी चीज में इंट्रेस्ट ना रहना और उदासीनता भी इसी स्थिति में जन्मते हैं.

शिक्षक में बर्नआउट या अत्यधिक थकान की कई वजहें होती हैं.

स्कूल में शिक्षकों की संख्या अक्सर आवश्यकता से कम होती है. जब कुछ शिक्षक गैरहाजिर होते हैं तो समस्या और भी कठिन हो जाती है. क्योंकि फिर बाकी शिक्षकों को अनुपस्थित शिक्षकों के क्लास लेने पड़ते हैं, जिसका अर्थ है अतिरिक्त जिम्मेदारी और दोहरा तनाव. अक्सर स्कूलों में शिक्षकों को स्कूल प्रबंधन के कार्य भी सौप दिये जाते है.

नए छात्रों के प्रवेश के समय, या नए सत्र की शुरुआत में अक्सर ऐसा होता है. जब देश में चुनाव या कोई महामारी जैसी घटना हो जाए तो शिक्षकों को भी ऐसे कामों में लगा दिया जाता है जिसका न ही उन्हें अनुभव होता है, और न ही उनकी रूचि.

कभी-कभी शहर में या दूर कहीं विशेष प्रशिक्षण के लिए जाना पड़ता है. यह सब काम के बोझ को बढ़ाता है. इस तरह की व्यस्तताओं के चलते शिक्षक न खुद पर ध्यान दे पाते हैं और न ही बच्चों का हित कर पाते हैं.

भले ही स्कूल प्रबंधन शिक्षकों से नए-नए तरीके अपनाने की सलाह दें, पर सचाई यही है कि शिक्षक अपने पाठ्यक्रम से बंधा रहता है. सिलेबस पूरा करने का काम तनावपूर्ण होता है. कुछ नया करने का दबाव एक नए तनाव का स्रोत ही बनता है.

बच्चों के साथ समय बिताने के लिए ऊर्जा चाहिए

शिक्षण के पेशे में एक खास बात यह होती है कि एक शिक्षक को लगातार बच्चों के संपर्क में बना रहना पड़ता है, उनके साथ संवाद में लगे रहना पड़ता है. इसका भावनात्मक दबाव बहुत अधिक रहता है. बच्चों की ऊर्जा बड़ों की तुलना में बहुत अधिक होती है और उनके साथ लगातार रहने में ही शिक्षक थक जाया करते हैं.

रिहायशी स्कूलों में तो यह समस्या बहुत ही गंभीर है. खास कर तब, जब वार्डन और शिक्षक एक ही व्यक्ति हो. हर उम्र के बच्चों की अपनी समस्याएं होती हैं. कुछ उपद्रवी होते हैं, कुछ बड़े गुस्सैल, कुछ साथ मिलकर काम ही नहीं कर पाते और कई छात्रों को दोस्त बनाने में दिक्कत आती है.

छोटी उम्र के बच्चों को पढ़ाने वाले हाई स्कूल के शिक्षकों की समस्या अलग किस्म की होती है. शिक्षक को एक तरह के मनोवैज्ञानिक सलाहकार का काम भी करते रहना पड़ता है. इस तरह शिक्षकों का बच्चों में भावनात्मक निवेश बहुत अधिक हो जाता है. नतीजा फिर वही होता है कि शिक्षक खुद को भी भूल जाते हैं और लगातार थकान की हालत में बने रहते हैं.

भारत के शिक्षक खुश क्यों नहीं? कारण

स्कूलों में सामाजिक, आर्थिक प्रगति के सीमित रास्ते और स्कूल प्रबंधन से कम सहयोग मिलना भी शिक्षकों की पीड़ा का कारण बनता है. अक्सर स्कूल के माहौल में शिक्षक ही अलग-थलग महसूस करने लगते हैं. बच्चे, अभिभावक, प्रबंधन सभी उनसे बहुत अधिक अपेक्षाएं रखते हैं. ये भी उनके लिए अतिरिक्त दबाव का कारण बनती हैं. फिलहाल, वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए कुछ सुझाव दिए जा सकते हैं. जो सीधे तौर पर शिक्षकों के जीवन और अप्रत्यक्ष रूप से छात्रों एवं स्कूल के माहौल को सकारात्मक बना सकते हैं.

मनोवैज्ञानिक सलाह या काउंसलिंग के लिए स्कूलों में व्यवस्था होनी चाहिए और तनाव प्रबंधन को लेकर अक्सर कार्यशालाएं करवाई जानी चाहिए. ऐसे मंच होने चाहिए जहाँ शिक्षकों को खुल कर अपनी समस्याओं पर बोलने का अवसर मिले. आपको ये जानकर ताज्जुब होगा कि कनाडा जैसे देश में शिक्षक को यदि बहुत अधिक तनाव हो जाए, तो उसे एक साल तक की छुट्टी मिल सकती है. इस प्रकार की छुट्टी को तनाव अवकाश या स्ट्रेस लीव कहते हैं. इस दौरान शिक्षक को उसकी कुल तनख्वाह का 80 फीसद मिलता रहता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दु:खी गुरू के साथ भारत कैसे बनेगा विश्वगुरू?

अक्सर देखा जाता है कि जिम्मेदार शिक्षकों पर काम का बोझ बढ़ा दिया जाता है. यह सही नहीं है. काम के बोझ का सुनियोजित, न्यायपूर्ण बंटवारा होना चाहिए. जो शिक्षक ज्यादा जिम्मेदार नहीं है उसे प्रशिक्षण दिया जाना चाहिए. जिससे वह अपने काम को समय पर सही ढंग से कर सकें. यह नहीं कि उनका काम भी किसी जिम्मेदार सहकर्मी को सौंप दिया जाए. ऐसी भी व्यवस्था हो कि काम के बाद शिक्षक पूरी तरह से अपने व्यक्तिगत और पारिवारिक जीवन पर ध्यान दे सके. काम और जीवन के बीच संतुलन बहुत जरूरी है और इसे अनदेखा करने की बड़ी कीमत चुकानी पड़ती है, व्यक्ति को भी और संगठन को भी.

  • यदि शिक्षकों पर प्रशासनिक काम का बोझ लाद दिया जाता है, तो यह सुनिश्चित करना चाहिए कि वे इस काम के लिए इच्छुक हैं. ऐसी हालत में उन्हें इसके आर्थिक फायदे मिलें, या फिर एक्सट्रा काम के बदले में अधिक अवकाश दिये जाए.

  • विकास के लिए शिक्षकों के पास पर्याप्त अवसर होने चाहिए. इससे उनका हुनर बढ़ेगा और वे शिक्षण के क्षेत्र में हो रहे नए एक्सपेरिमेंट्स से परिचित होंगे.

  • शिक्षकों के ऐसे ग्रुप्स होने चाहिए जिसमें वे एक-दूसरे की सहायता कर सकें. इससे उनका दबाव काफी हद तक घटेगा. आपसी सहयोग की संस्कृति स्कूल को हर क्षेत्र में मदद करेगी. आपसी गलतफहमियां भी दूर होंगी और अनावश्यक तनाव भी घटेगा.

  • स्कूल प्रबंधन को समय-समय पर शिक्षकों के अच्छे काम की तारीफ भी करनी चाहिए, उनका हौसला बढ़ाना चाहिए. यही काम उनके साथ भी किया जाना चाहिए जो स्कूल से जुड़े तो हैं पर वहां पढने-पढ़ाने का काम नहीं करते.

  • सच और ईमानदार तारीफ के दो शब्द भी शिक्षक के उत्साह को बहुत अधिक बढ़ा सकते हैं. स्कूल की बुनियादी सुविधाओं पर ध्यान देना जरूरी है. शहरों में कई स्कूल बहुमंजिला होते हैं. ऐसे में शिक्षक को बार-बार ऊपर नीचे जाना पड़ सकता है.

  • टॉयलेट की सुविधा हर मंजिल पर हो, यह जरूरी है. अधिक उम्र के शिक्षकों को ज्यादा कक्षाएं निचली मंजिल पर ही मिलें, टाइम-टेबल बनाने वाले को इसका ख्याल रखना चाहिए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बच्चों को चाहिए स्वस्थ और सुखी शिक्षक

शिक्षक सुखी हो तो पढ़ाई का स्तर बहुत अधिक सुधर सकता है. यदि शिक्षक का अधिक समय तनाव, आपसी मतभेदों और अन्य बातों में व्यर्थ होगा, तो इसका सबसे अधिक असर बच्चों की पढाई पर पड़ेगा.

एक सुखी, हंसमुख शिक्षक अपने विषय में भी पारंगत होता है और बच्चे उसके विषय को पसंद भी करने लगते हैं. बच्चे विषय को शिक्षक के व्यक्तित्व के साथ जोड़ कर देखते हैं. शिक्षक सरल और सहज, तो विषय भी सरल और सहज. शिक्षक जटिल तो विषय बहुत ही कठिन. बच्चों के मन में यही समीकरण बैठा रहता है.

सकारात्मक स्कूली संस्कृति छात्र और शिक्षक दोनों के लिए कितनी लाभकारी होगी, यह आसानी से समझा जा सकता है. शिक्षक की बेहिसाब थकान को करीब से देखने की जरूरत है ताकि समय रहते समाज इसे खत्म करने के उपाय कर सके.

शिक्षक को जीवन और जीविका के बीच संतुलन बनाए रखने की जरूरत

शिक्षकों के लिए जरूरी है उनके रोजमर्रा के जीवन में ऐसा समय भी हो जब उन्हें स्कूल, छात्रों और काम के बारे में बिलकुल भी सोचना न पड़े. यह जिम्मेदारी खुद शिक्षक की ही है. ऐसा समय वे स्वयं की और परिवार की देखभाल कर बिताएं.

परिवार के सदस्यों के बीच स्वस्थ संबंध काम के तनाव को भी घटाते हैं. घरों में त्योहार, जन्मदिन वगैरह सामान्य रूप से मनाये जाने चाहिए. ऐसा न हो कि इन उत्सवों पर काम के तनाव का असर पड़े.

बर्नआउट होता जरूर है, पर इसे रोका जा सकता है. सही और अच्छे साथी-संगियों के साथ बेहतर माहौल तैयार करके इससे बचा भी जा सकता है. यह भी ध्यान में रखना चाहिए कि उनकी नौकरी में ऐसा बहुत कुछ है जो सकारात्मक है.

शिक्षक के काम से कई बच्चों का जीवन प्रभावित होता है. उनकी तनख्वाह से उनका परिवार चलता है और स्कूल में उनके कई अच्छे मित्र हैं जिनकी वजह से उनके जीवन में खुशी भी है. इन सभी बातों को लेकर आभारी होना भी जरूरी है. आभार का भाव जीवन और जीविका दोनों को ही कम बोझिल और अधिक सुंदर बनाता है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×