ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुंबई: 24 घंटे में फुटपाथों की मरम्मत, BMC के जादू से लोग हैरान!

‘माय ड्रीम कोलाबा’ के साथ मिलकर BMC कर रहा फुर्ती से काम!

छोटा
मध्यम
बड़ा

वीडियो एडिटर: वरुण शर्मा/संदीप सुमन

वीडियो प्रोड्यूसर: शुभांगी मिश्रा

ADVERTISEMENTREMOVE AD

लोग अपने घर की तो काफी देखभाल करते हैं लेकिन आस-पड़ोस का क्या? हम जिस फुटपाथ पर चलते हैं उसकी देखभाल कौन करेगा?

मैं मारिया और मेरी दोस्त बेला ने एक जिम्मेदार नागरिक की ड्यूटी विभाते हुए, अपने आस-पड़ोस की सफाई का जिम्मा उठाया. ऐसा करने के लिए हमने अपने पड़ोसियों के साथ मिलकर 'माय ड्रीम कोलाबा' नाम से एक पहल की.

ये कॉर्पोरेटर मकरंद नारेवकर की मदद से शुरू हुआ.

हमने आम नागरिकों के मुद्दे, जैसे टूटे हुए फूटपाथ, गड्ढे, खुले हुए मेन होल सही करवाना, कचरा का निपटारा, दीवारों की खूबसूरती बढ़ाने जैसे मुद्दों पर ध्यान दिया और BMC की मदद से इससे लोगों को छुटकारा दिलाने की मुहिम शुरू की. ताकि हर समस्या जल्द से जल्द सुलझाई जा सके.

BMC का चैलेंज!

BMC ने हमें चैलेंज किया कि कोलाबा में जहां हम रहते हैं, वहां से किसी भी टूटे हुए फुटपाथ की तस्वीर भेंजे. उनका दावा था कि वो टूटे हुए फुटपाथ को 24 घंटे के अंदर सुधार देंगे.

 ‘माय ड्रीम कोलाबा’ के साथ मिलकर BMC कर रहा फुर्ती से काम!

हमने इस चुनौती को स्वीकार किया. हमने दो टूटे हुए फूटपाथ की फोटो BMC को भेजी, एक शहीद भगत सिंह रोड से और दूसरा पूर्णिमा बिल्डिंग के ठीक सामने वाला फुटपाथ था.

BMC अपनी जिम्मेदारी को पूरी गंभीरता से ले रहा है, और इसपर काम कर रहा है. हम इसका स्वागत करते हैं. BMC के कर्मचारी हमें अपडेट देते रहते हैं कि कितना काम हो गया है और कितना बचा है. हमने फुटपाथ को लेकर भी वैसी ही प्रक्रिया फॉलो की. इस केस में 4 घंटे के अंदर BMC ने भेजी गई तस्वीर को देखकर मरम्मत का काम करवाया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस स्टोरी को इंग्लिश में पढ़ने के लिए क्लिक करें: #GoodNews: BMC Surprises Residents by Fixing Footpaths in 24 Hrs

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×