ADVERTISEMENT

My Report : National Medical Commission के किस आदेश से परेशान Medical Students?

ये आदेश स्टूडेंट्स की बड़ी संख्या पर लागू होता है. जो उन्हें आर्थिक और मानसिक रूप से प्रभावित करेगा.

Published

रोज का डोज

निडर, सच्ची, और असरदार खबरों के लिए

By subscribing you agree to our Privacy Policy

'NMC ने हाल ही में एक नोटिस जारी किया था जिसमें कहा गया है कि FMGEs (फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट एग्जामिनेशन) जिन्होंने COVID के दौरान या युद्ध की स्थिति के कारण ऑनलाइन कक्षाएं कीं, उन्हें एक साल की (अतिरिक्त) इंटर्नशिप करनी होगी. ये आदेश स्टूडेंट्स की बड़ी संख्या पर लागू होता है. आदेश उन्हें आर्थिक और मानसिक रूप से प्रभावित करेगा.'

ADVERTISEMENT

छात्रों की मांग आदेश वापस लिया जाए

छात्रों का कहना है कि ये मांग तुरंत वापस ली जाए, वहीं, शहरोज खान के नाम के एक छात्र ने बताया कि ऑनलाइन क्लास लेना हमारी मर्जी नहीं थी,और हमें परेशान क्यों किया जा रहा है. इस आदेश से प्रभावित होने वाले एक छात्र ने एक बार में स्क्रीनिंग परीक्षा पास की और अपनी एक साल की स्क्रीनिंग भी पूरी कर ली. और अब उन्हें एक और साल के लिए इंटर्नशिप करने के लिए कहा जा रहा है.

शहरोज ने बताया कि कुछ स्टूडेंट्स ने इसके लिए रजिस्ट्रेशन भी करवाया था, लेकिन अब उनका रजिस्ट्रेशन रद्द कर दिया गया है.ऐसा अन्याय क्यों? ऑनलाइन क्लास हमारी मांग नहीं थी.

उन्होंने आगे बताया कि इनमें से कई एफएमजी डाक्टरों ने महामारी के दौरान डॉक्टरों की कमी होने पर कोविड रोगियों की देखभाल की थी. उन्होंने सात दिनों 24 घंटें काम किया.

ADVERTISEMENT

शहरोज का कहना है कि हम भी डॉक्टर हैं. लेकिन स्क्रीनिंग परीक्षा पास करने के बाद भी हमारे लिए रजिस्ट्रेशन और इंटर्नशिप शुरु करने के लिए एक अलग कॉलम क्यों हैं. क्या हमारे साथ इंडियन स्टूडेंट्स की तरह बराबरी का बर्ताव नहीं होना चाहिए.

इंटर्नशिप करने के बाद भी स्टाइपेंड नहीं

एनएमसी के आदेश के बाद भी हमें इंटर्नशिप के दौरान स्टाइपेंड नहीं मिल रहा है. ये कुछ मुद्दे हैं जिन्हें उठाने की जरुरत है. हमें न्याय चाहिए हम भी डॉक्टर हैं. एफएमजी डॉक्टर भी इंडियन है. और हम भी डॉक्टर हैं

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

ADVERTISEMENT
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
0
3 माह
12 माह
12 माह
मेंबर बनने के फायदे
अधिक पढ़ें
ADVERTISEMENT
क्विंट हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

120,000 से अधिक ग्राहक जुड़ें!
ADVERTISEMENT
और खबरें
×
×