वीडियो एडिटर: राहुल सांपुई
10 अगस्त को सिटिजन जर्नलिस्ट मुश्ताक अंसारी ने मुंबई के सांताक्रुज रोड की स्थिति पर क्विंट के लिए रिपोर्ट किया. ये रोड मोटर चालकों के लिए खतरनाक थी. सड़क गड्ढों से भरी हुई थी.
उन्होंने बताया था कि वहां की कच्ची सड़क 'मौत का कुंआ' है. सड़क के बीच में अगर कोई व्यक्ति बाइक से जाता है तो वहां एक्सीडेंट हो सकता है. तीन दिन बाद BMC ने सड़क के गड्ढों को ठीक कर दिया.
मुश्ताक इसके लिए क्विंट को धन्यवाद देना चाहते हैं. वो कहते हैं कि इस गड्ढे के मुद्दे को उजागर करने के लिए क्विंट ने बीएमसी के सहायक से बात की. जिसके बाद इस पूरे सड़क को ठीक कर दिया गया.
(सभी 'माई रिपोर्ट' ब्रांडेड स्टोरिज सिटिजन रिपोर्टर द्वारा की जाती है जिसे क्विंट प्रस्तुत करता है. हालांकि, क्विंट प्रकाशन से पहले सभी पक्षों के दावों / आरोपों की जांच करता है. रिपोर्ट और ऊपर व्यक्त विचार सिटिजन रिपोर्टर के निजी विचार हैं. इसमें क्विंट की सहमति होना जरूरी नहीं है.)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)