हमसे जुड़ें
ADVERTISEMENTREMOVE AD

My रिपोर्ट: गोरेगांव के लोगों के लिए मुसीबत बन गए हैं ये गड्ढे

गोरेगांव की आरे कॉलोनी को सड़कों पर गड्ढों की दिक्कत से मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.

Published

रोज का डोज

निडर, सच्ची, और असरदार खबरों के लिए

By subscribing you agree to our Privacy Policy

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुंबई की सड़कों पर गड्ढों का होना अब आम बात है. लेकिन गोरेगांव की आरे कॉलोनी को इससे बेहद मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. न्यूजीलैंड हॉस्टल की तरफ जाती सड़क पर जाने वाले लोग देख सकते हैं कि उन रास्तों पर कितने ज्यादा गड्ढे हैं और मॉनसून यानी बारिश के मौसम में यहां हादसे होने का डर और बढ़ जाता है. आने-जाने वाले लोग और आस-पास रहने वाले लोगों को हर साल ये परेशानी झेलनी पड़ती है.

लेकिन कौन सुनेगा? ये सड़क की हालत हर साल होती लेकिन इसके लिए जिम्मेदारी कोई नहीं लेना चाहता.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

यहां सड़क पर गड्ढे ही गड्ढे हैं, जब मैंने यहां के स्थानीय लोगों से पूछा तो किसी ने कहा कि BMC या प्रशासन के किसी भी विभाग से गड्ढों को भरने की शिकायत करने के बाद भी कोई काम नहीं हो पाया है.

बारिश के दौरान, गड्ढों में पानी भर जाता है और इसके कारण कई बार ट्रैफिक जाम होता है और लोगों को बहुत परेशानी होती है.

मैंने आस-पास के रहने वाले और भी लोगों से बात की है. उन्होंने भी यही दिक्कतें बताई हैं कि उन्हें गड्ढों की वजह से काफी परेशानी होती है. खासकर बारिश के मौसम में उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.

‘मैं यही रहता हूं, मैंने तो नहीं लेकिन मेरे सेठ ने शिकायत की है, लेकिन यहां बहुत ज्यादा दिक्कत है हर बार बारिश के वक्त पानी भर जाता है. 
स्थानीय

एक ऑटो ड्राइवर से बात करने पर उन्होंने कहा कि उन्हें यहां सवारी को छोड़ने के लिए आना पड़ा, लेकिन वो आरे कॉलोनी में कभी नहीं आते, अगर कोई पैसे दे तो भी वो यहां नहीं आते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
और खबरें
×
×