ADVERTISEMENTREMOVE AD

मैं तिरंगा हूं तुम मुझे कैसे बांट पाओगे-नीरज कुकरेती

इस गणतंत्र दिवस, ‘हिंदुस्तान’ के नाम अपने एहसासों को शब्दों के सहारे बताइए.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

तिरंगा,

तुम मुझे बांट नहीं सकते
तुम अलग नहीं कर पाओगे
लाख कर लो तरकीबें
हर मरतबा मुंह की खाओगे
हिन्दू मैं तेरा भगवा नहीं
न ओ मुस्लिम मैं तेरा हरा
जो भारत को माने
मैं बस उसी का हूं
तुम मुझे चोट कर सकते हो
अलग नहीं कर पाओगे...

तुम ताकतवर होगे
तुम्हारा रसूख होगा
पर मैं जिसके पास कुछ नहीं
उस गरीब का साथी हूं
तुम मुझे उस से अलग नहीं कर सकते
तुम्हारा होगा कोई धर्म
मेरा धर्म तो भारत है

मैं सैनिक का कफन हूं
उसके सीने से मुझे छीन नहीं पाओगे
हां तुम बांट लोगे बहुत से लोगों को
पर मैं उन फटे हाथों में रहूंगा
जो मेरी बात करेंगे
मैं ढूढेंगा उस एक को
जो मुझे तीन रंगों में अपने हाथ में ले
तुम देखते रह जाओगे
मैं तिरंगा हूं तुम मुझे कैसे बांट पाओगे?

नीरज कुकरेती,पौड़ी गढ़वाल
उत्तराखंड

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस गणतंत्र दिवस, क्विंट हिंदी अपना कैंपेन 'लेटर टू इंडिया' वापस लेकर आया है. इस गणतंत्र दिवस, 'हिंदुस्तान' के नाम अपने एहसासों को शब्दों के सहारे बताइए.

बोल कि लब आज़ाद हैं तेरे...

इस गणतंत्र दिवस, ‘हिंदुस्तान’ के नाम अपने एहसासों को शब्दों के सहारे बताइए.
इस गणतंत्र दिवस, ‘हिंदुस्तान’ के नाम अपने एहसासों को शब्दों के सहारे बताइए.
फोटो:क्विंट हिंदी

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×