ADVERTISEMENTREMOVE AD

संदेश To A Soldier: देशभक्तों के लिए ‘असली देशभक्‍त‍ि’ रैप साॅन्ग

इस गणतंत्र दिवस याद करें उन्हें जो हर दिन लड़ते हैं, हमारे बेहतर कल के लिए.

छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस गणतंत्र दिवस याद करें उन्हें जो हर दिन लड़ते हैं, हमारे बेहतर कल के लिए. ये रहा कड़क देशभक्तों के लिए कड़क रैप साॅन्ग!

डटा है तू वहां, तभी यहां सुकून है

देश की धड़क है तू, तुझ पे ही ऐतबार है

शिखर हो पर्वतों के, या हो जंग जमीन पे

यकीं को भी ना यकीं हो, ऐसा प्यार है मुल्क से

ऐ जवान...

किसको नफरत होगा, जिस पर देश मां का प्यार है?

तेरे हर वो जंग के किस्से

कैसे भूल जाऊं मैं?

आंख उठाके देखा जब भी किसी और ने

तूने मारा पंजा बनकर शेर आंख लो उखाड़ने

ओ जवान शुक्रिया...

ये देश को अटूट रखने का जो तुझमें जोश है

सलाम उसको, सलाम हर उन शहीदों को

वो जो आज ना रहे, वो थे इसलिए हम हैं

इससे ज्यादा क्या कहें?

ऐ जवान...

फिर भी खून खौलता है, जब मैं देखता हूं

खुद को देशभक्त कहने वाले

लगे देश तोड़ने पर

कभी धरम कभी करम

पर राजनीति करके वो

खुद के स्वार्थ नंबर एक, बाकी सब दो?

ऐ जवान, फिर से आज सुन ले ये पुकार को

असली देशभक्ति से मिला दे हिंदुस्तान को

हिंदुस्तान को, हां हिंदुस्तान को

असली देशभक्ति से मिला दे हिंदुस्तान को

0

परफाॅर्मेंस: किंजल और सैम बी

लिरिक्स: सैम बी

ऑडियो मास्टरिंग: सोमनाथ चक्रवर्ती

काॅन्सेप्ट: राहुल सांपुई

कैमरापर्सन: संजॉय देब

असिस्टेंट कैमरापर्सन: गौतम शर्मा

एडिटर: आशीष मैक्यून

प्रोड्यूसर: विष्णु वेणुगोपालन

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×