हाल में ही ‘गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल’ में दिखे अभिनेता अंगद बेदी सीमाओं की रक्षा करने वाले जवानों के लिए एक भावनात्मक संदेश रिकॉर्ड किया है.
डियर सोल्जर,
अगर आज हम सुरक्षित हैं
तो आपकी वजह से
अगर आज हम रात में बिस्तर पर चैन की नींद सोेते हैं
तो आपकी वजह से
आपका परिश्रम, आपका बलिदान हमें सहानुभूति देता है
मैं हाथ जोड़कर आपको धन्यवाद कहना चाहता हूं
शुक्रिया मेरे दोस्त, शुक्रिया मेरे भाई...
जय हिंद!
ये समय हमे शहीद जवानों के शहादत के लिए उन्हें कुछ देने का है. आप इन सैनिकों को भले ही चेहरे से नहीं जानते होंगे, लेकिन आप उन्हें बता सकते हैं कि आप उनका कितना सम्मान करते हैं, उन्हें महत्व देते हैं और उनके लिए क्या महसूस करते हैं.
क्विंट आपको 'संदेश टू ए सोल्जर' लिखने और रिकॉर्ड करने के लिए कह रहा है - देशभक्ति के साथ ही, उन जवानों को श्रद्धांजलि दीजिए, उनकी तारीफ कीजिए, उनसे जुड़िए, जिन्हें आप कभी मिले भी नहीं और देखा भी नहीं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)