ADVERTISEMENTREMOVE AD

अहमदाबाद एयरपोर्ट से स्टेडियम : ट्रंप को क्या दिखेगा और क्या नहीं

अहमदाबाद: किस तरह का दिखेगा ‘नमस्ते ट्रंप’ रूट?

Published
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

वीडियो एडिटर: दीप्ति रामदास

वीडियो प्रोड्यूसर: आस्था गुलाटी

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 24-25 फरवरी, दो दिन के भारत दौरे पर होंगे. उनके दौरे से पहले गुजरात के अहमदाबाद और नई दिल्ली में तैयारी जोरों पर है. अमेरिका के राष्ट्रपति, पीएम मोदी के साथ 24 फरवरी को अहमदाबाद में 'नमस्ते ट्रंप' कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे.

अहमदाबाद नगर निगम ने तैयारी के लिए 100 करोड़ रुपये का बजट सेट किया है. डोनाल्ड ट्रंप की अहमदाबाद एयरपोर्ट से मोटेरा क्रिकेट स्टेडियम के बीच 9.3 किमी यात्रा के लिए पूरे रास्ते का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है.

दिलचस्प बात ये है कि स्थानीय लोगों के कई बार शिकायत करने पर भी उनके क्षेत्र पर ध्यान नहीं दिया गया था, जिसे अब सजाया जा रहा है, नई सड़कें बनाई जा रही हैं, फुटपाथ बनाए जा रहे हैं.

कैसा है नमस्ते ट्रंप रूट?

अहमदाबाद एयरपोर्ट के ठीक बाहर एक सर्कल है जहां कई दुकाने थीं, जिसे AMC(अहमदाबाद नगर निगम) ने बिना किसी नोटिस के बंद कर दिया है.

दाएं तरफ हरे नेट से रोड साइड कवर कर दी गई है ताकि राष्ट्रपति ट्रंप को यहां के स्थानीय लोग न दिख सकें. कुछ दिन बाद यहां के झोपड़ियों में रहने वाले लोगों को खाली करने का नोटिस दे दिया गया. यहां के लोगों को AMC एक अनजान जगह पर शिफ्ट कर रही है.

नए फुटपाथ बन रहे हैं और दीवारों को नया रंग लगाया जा रहा है ताकि गरीबी और असमानता जैसी चीजें ट्रंप और मोदी के रोड शो के दौरान नजर ना आ सके.

भाट से करीब 2 किलोमीटर दूर मोटेरा स्टेडियम है. इस रास्ते पर दोगुनी रफ्तार से काम हो रहा है. सड़कें चौड़ी की जा रही हैं. ये वही सड़क है जहां बहुत से गड्ढे हुआ करते थे. नालियों का काम हो रहा है, लेकिन सुरक्षा के लिहाज से मेट्रो का काम रोक दिया गया है. मोटेरा स्टेडियम और एयरपोर्ट के रास्ते पर मच्छरों से बचने के लिए फ्यूमीगेशन हो रहा है.

जहां-जहां भी डोनाल्ड ट्रंप जाएंगे वहां काफी तेजी से ‘विकास’ का काम हो रहा है लेकिन सवाल ये है कि जब वो वापस चले जाएंगे उसके बाद क्या होगा? यहां के स्थानीय लोगों की दिक्कतों का क्या होगा? सड़क, पानी, बिजली के मुद्दों का क्या होगा?

मोटेरा में लोग AMC से कई सालों से अच्छी सड़क की मांग कर रहे हैं, लेकिन निगम ने उनकी मांग को अनसुना कर दिया. हालांकि ट्रंप के इस दौरे से ही सही स्थानीय लोगों को कम से कम अच्छी सड़क और फुटपाथ तो मिल रही है, इस बात की खुशी है!

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×