ADVERTISEMENTREMOVE AD

पश्चिम बंगाल:हर साल घरों को बहा ले जाती है गंगा,कब निकलेगा समाधान?

पश्चिम बंगाल के नादिया जिले का सान्यालचर गांव हर साल नदी के कटाव से प्रभावित होता है

छोटा
मध्यम
बड़ा

वीडियो एडिटर: राहुल सांपुई

वीडियो एडिटर: देबायन दत्ता

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पश्चिम बंगाल के नादिया जिले का सान्यालचर गांव हर साल नदी के कटाव से प्रभावित होता है. जून में, हमने गांव का दौरा किया और स्थानीय लोगों से इस समस्या के बारे में बात की.

सान्यालचर के निवासी ज्यादातर पेशे से किसान, मछुआरे और नाविक हैं.

0
पश्चिम बंगाल के नादिया जिले का सान्यालचर गांव हर साल नदी के कटाव से प्रभावित होता है
स्थानीय लोगों के लिए, गंगा एक जरूरी अभिशाप है
(फोटो: कौशिक दास)

रोजी-रोटी के लिए, अधिकांश लोग नदी के पास रहते हैं जो दुर्भाग्य से, उन्हें कटाव का शिकार बनाता है.

स्थानीय लोगों को लगता है कि मॉनसून की वजह से उन्हें काफी समस्याएं झेलनी पड़ती है. भारी बारिश की वजह से गंगा का पानी हर साल बढ़ जाता है और कई बार उनके घरों को बहा ले जाता है. ये साल-दर-साल की समस्या है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
पश्चिम बंगाल के नादिया जिले का सान्यालचर गांव हर साल नदी के कटाव से प्रभावित होता है

भौगोलिक स्थिति और लोगों की आर्थिक स्थिति इस इलाके को काफी संवेदनशील बनाती है.

ग्लोबल वार्मिंग जैसे जलवायु परिवर्तन की वजह से भी समुद्र तल की ऊंचाई बढ़ती है, जिससे गंगा ओवरफ्लो होती है और विनाशकारी बाढ़ का रूप ले लेती है. फरक्का बैराज की वजह से भी नदी के कुदरती बहाव में रुकावट पैदा होती है.

स्थानीय लोगों का कहना है कि उनके घर बार-बार तबाह हो जाते हैं. वे पास के छार में पलायन करते हैं, दोबारा एक नया घर बनाते हैं. लेकिन, वो अगली बार फिर से घर के बह जाने के डर के साथ जीने के लिए मजबूर रहते हैं.
पश्चिम बंगाल के नादिया जिले का सान्यालचर गांव हर साल नदी के कटाव से प्रभावित होता है

लेकिन वे क्या कर सकते हैं?

यहां के रहवासी ऊपरी इलाके में जमीन खरीदने के लिए आर्थिक रूप से भी सक्षम नहीं हैं. उन्हें एकमात्र उम्मीद सरकार से है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘आखिर कब मिलेगा हमारा घर?’

गांव के दौरे के दौरान, ज्यादातर लोगों ने हमें बताया कि सरकार कटाव और बाढ़ से प्रभावित लोगों को आवास योजना के तहत अच्छी खासी रकम देती है ताकि वे दूसरी जगहों पर अपना घर बना सकें. लेकिन साथ ही वो ये कहते हैं कि इतनी सी मदद काफी नहीं है.

पश्चिम बंगाल के नादिया जिले का सान्यालचर गांव हर साल नदी के कटाव से प्रभावित होता है

इस सरकारी प्रक्रिया में समय भी लगता है.

हालांकि, नई सत्तारूढ़ पार्टी ने चीजों में सुधार लाने का वादा किया है फिर भी इन लोगों का मानना है कि हालात वैसे ही रहेंगे जैसे हैं.

हमारा घर 3-4 बार बह गया. हम कई बार इस गांव से उस गांव गए. हमारी सरकार से अपील है कि इसका समाधान निकालें. जो भी सरकार कहेगी हम करेंगे.

क्या इस बार नई सरकार, इस समस्या से यहां के लोगों को छुटकारा दिलाएगी?

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें