ADVERTISEMENTREMOVE AD

ATM से लेकर पेंशनर्स तक...आज से बदलेंगी कई जरूरी चीजें, जेब पर पड़ेगा असर

1 December से पेंशन जारी रखने के लिए जमा करवाना होगा अपना सालाना जीवन प्रमाण पत्र (Life Certificate)

Updated
न्यूज
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

1 दिसंबर 2022, महीने की पहली तारीख, इस दिन कई बड़े शहरों में सीएनजी के दाम क लेकर खबरें तो आती ही हैं लेकिन इस बार कई ऐसे बदलाव भी हो रहे हैं जो आपकी जेब पर असर डाल सकते हैं.

पीएनबी में एटीएम से लेकर पेंशनरों के लिए भी बदल रहे हैं नियम.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

PNB एटीएम से कैश निकालने की प्रक्रिया बदलेगी

पंजाब नेशनल बैंक (PNB) दिसंबर में एटीएम (ATM) से कैश निकालने के प्रोसेस में बदलाव हो रहा है. अब ATM से कैश निकालते समय बैंक से रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी (OTP) जेनरेट होगा जिसे एटीएम की स्क्रीन पर दर्ज करना होगा. इस प्रक्रिया के बाद ही पीएनबी के एटीएम से कैश निकाला जा सकता है.

0

येस बैंक नहीं देगी बैंक बैलेंस की जानकारी? 

येस बैंक (Yes Bank) एसएमएस के जरिए दी जाने वाल बैंक बैलेंस की सर्विस बंद हो रही है. अब एक दिसंबर से यह नहीं मिल पाएगी. हालांकि जिनके सब्सक्रिप्शन की डेडलाइन नहीं है उन्हें ये सर्विस डेडलाइन तक मिलेगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पेंशन जारी रखने के लिए जमा करवाना होगा जरूरी सर्टिफिकेट

पेंशनर्स को 1 दिसंबर से पहले अपना सालाना जीवन प्रमाण पत्र (Life Certificate) जमा करना है. सर्टिफिकेट जमा करवाना जरूरी तभी पेशन जारी रहेगी. इसके लिए पेंशनर्स कोखुद ही ब्रांच जाकर या ऑनलाइन लाइफ सर्टिफिकेट जमा करवाना होगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

13 दिनों तक बंद रहेगा बैंक का कामकाज

साल 2022 के आखरी महीने दिसंबर में कुल 13 दिन बैंको का कामकाज बंद रहने वाला है. दूसरा और चौथा शनिवार और रविवार को तो वीकेंड हॉलिडे है ही. दिसंबर महीने में क्रिसमस, साल का आखिरी दिन और गुरु गोबिंद सिंह जी का जन्मदिन भी आ रहा है, इस दिन बैंको में अवकाश रहेगा. भारत में सभी प्राइवेट और सार्वजनिक बैंक छुट्टियों पर बंद रहते हैं. हालांकि कई सारे काम नेटबैंकिंग के जरिए निपटाएं जा सकते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सीएनजी, पीएनजी और एलपीजी के बदलेंगे दाम

इसके अलावा हर महीने की पहली तारीख को देश भर में पीएनजी, सीएनजी के दाम तय किए जाते हैं. साथ ही रसोई गैस के दाम भी तय किए जाते हैं. पिछले महीने सरकार ने 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमतें घटाई थी. हालांकि, 14 किलोग्राम वाले घरेलू सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×