ADVERTISEMENTREMOVE AD

पश्चिम बंगाल में TMC नेता की हत्या के बाद भड़की हिंसा में 10 लोगों की मौत

गुस्साई भीड़ ने कई घरों में आग लगा दी जिसमें करीब 8 लोग जिंदा जल गए

Updated
न्यूज
1 min read
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

पश्चिम बंगाल (West Bengal) के बीरभूम जिले के रामपुरहाट कस्बे के बागुटी गांव के उप प्रधान भादू शेख की सोमवार रात हत्या के बाद यहां हिंसा भड़क उठी और कम से कम 10 लोगों को जिंदा जला दिया गया. गुस्साई भीड़ ने कई घरों में आग लगा दी, जिसमें करीब 10 लोग जिंदा जल गए.

0
यह हिंसा बरोसाल गांव के पंचायत उप प्रधान भादू शेख की हत्या के बाद भड़की. भादू पर उस समय बमों से हमला किया गया जब वह हाइवे पर एक दुकान पर खड़े थे. उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. चूंकि वह एक लोकप्रिय नेता थे, इसलिए भीड़ ने भादू शेख के गांव में उनके विपक्षी लोगों के घरों पर हमला कर दिया.

पुलिस ने अब तक शेख की हत्या के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. दमकल अधिकारियों के अनुसार सोमवार रात करीब एक दर्जन घरों में आग लगा दी गई और देर रात जब वे मौके पर पहुंचे तो उन्हें आग पर काबू पाने के लिए मौके पर पहुंचने ही नहीं दिया गया. उन्हें भीड़ ने बीच में ही रोक लिया.

दमकल अधिकारियों ने बताया कि कम से कम दस जले हुए शव तो उन्हें देखे ही हैं, यह संख्या और ज्यादा भी हो सकती है. पूरी तरह जल चुकी होने के कारण शवों की शिनाख्त नहीं हो सकी है. दमकल अधिकारियों ने वहां की लोकल मीडिया को यह भी बताया कि एक ही घर से सात शव मिले हैं. सभी शवों को रामपुरहाट मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×