ADVERTISEMENTREMOVE AD

कुशीनगर:शादी के दौरान बड़ा हादसा,कुएं में गिरकर 13 महिलाओं और बच्चियों की मौत

टॉर्च की रोशनी में गांववालों ने कई महिलाओं को कुएं से बाहर निकाला

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर (Kushinagar) में हल्दी की रस्म के दौरान कुएं में गिरने से 13 की मौत हुई है, जिसमें बच्चियां और महिलाएं शामिल हैं. ये हादसा उस वक्त हुआ जब महिलाएं और बच्चियां कुएं के पास हल्दी की रस्में निभा रही थीं. गोरखपुर के एडीजी अखिल कुमार ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि इस घटना में अभी तक 13 की मौत हुई है. STRF की टीम फिलहाल मौके पर है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
कुशीनगर के DM एस. राजलिंगम ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि नौरंगिया टोला गांव में एक पुराना कुआं था जो स्लैब से ढका हुआ था, पूजा-पाठ के दौरान बच्चियां और महिलाएं उसके ऊपर बैठी थीं, इस दौरान स्लैब नीचे चला गया और और वहां बैठी महिलाएं और बच्चियां कुएं के अंदर गिर गईं.

टॉर्च की रोशनी में गांववालों ने कई महिलाओं को बचाया 

बताया जा रहा है कि हादसे के बाद गांववालों ने टॉर्च की रोशनी में किसी तरह से कई महिलाओं को बाहर निकाला. एक चश्मदीद ने बताया

10-10 मोबाइल से फोन किया गया, लेकिन एक भी एंबुलेंस नहीं आई. करीब 30 लोग कुएं में गिरे थे, 15 को तो हम लोगों ने ही बचा लिया. एंबुलेंस नहीं आई तो घायलों को प्राइवेट गाड़ी से अस्पताल पहुंचाया गया.

पीएम नरेंद्र मोदी ने हादसे पर शोक जताते हुए ट्वीट किया है-

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में हुआ हादसा हृदयविदारक है. इसमें जिन लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है, उनके परिजनों के प्रति मैं अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं. इसके साथ ही घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं. स्थानीय प्रशासन हर संभव मदद में जुटा है

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी शोक जताते हुए कहा-

कुशीनगर में दुर्भाग्यपूर्ण घटना में हुई ग्रामवासियों की मृत्यु अत्यंत दुःखद है. मेरी संवेदनाएं मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं. प्रभु श्री राम से घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना है
ADVERTISEMENTREMOVE AD

कुशीनगर हादसे में इन लोगों की हुई मौत

1- परी, उम्र- डेढ़ साल

2- मीरा, उम्र- 22 साल

3- सुंदरी, उम्र- 9 साल

4- राधिका, 20 साल

5- मन्नू, 12 साल

6- पूजा, 20 साल

7- शशिकला, 16 साल

8- ज्योति, 15 साल

9- पूजा, 17 साल

10- ममता, 35 साल

11- शकुंतला, उम्र- 34 साल

12- बृंदा, उम्र- 20 साल

13- आरती, उम्र- 7 साल

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×