ADVERTISEMENTREMOVE AD

PM Kisan 17th installment: पीएम किसान योजना की 17वीं किस्त जल्द जारी होगी, ई-केवाईसी ऐसे करें

PM Kisan 17th installment: देश के करोड़ों किसानों को मई महीने के अंत तक या जून की शुरुआत में यें किस्त मिल सकती हैं, हालांकि अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

PM Kisan 17th Installment 2024: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Yojana) के तहत देश के करोड़ों किसानों को अब तक 16 किस्तों का लाभ मिल चुका है और अब सरकार जल्द ही 17वीं किस्त (PM Kisan Yojana 17th Installment 2024) जारी करने वाली हैं. इससे पहले फरवरी माह की 28 तारीख को 16वीं किस्त के पैसे किसानों के बैंक खातों में भेजे गए थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, देश के करोड़ों किसानों को मई महीने के अंत तक या जून की शुरुआत में यें किस्त मिल सकती हैं, हालांकि अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

किसानों को सालाना 6,000 रुपये का आर्थिक लाभ

केंद्र सरकार (Central Government) देश के किसानों की आर्थिक मदद (Financial Help) के लिए किसान सम्मान निधि योजना (Kisan Samman Nidhi Yojana) चला रही है. इसके योजना तहत केंद्र सरकार की तरफ से देश के योग्य किसानों को 2000-2000 रुपए की 3 समान किस्तों में सालाना 6000 रुपये दिए जाते हैं.

PM Kisan की अगली किस्त पाने के लिए e-KYC अनिवार्य

अगर आप पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana 2024) के लाभार्थी हैं और अगली किस्त का लाभ उठाना चाहते हैं तो आपके लिए ई-केवाईसी करवाना अनिवार्य है. इसलिए अगर अभी तक आपके यह जरूरी काम नहीं किया है तो इसे बिना देरी किए आज ही निपटा लें. अगर आपने ऐसा नहीं किया तो आप पीएम किसान सम्मान योजना की 17वीं किस्त (PM Kisan 17th Installment) के लाभ से वंचित हो सकते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

PM Kisan Yojana ई-केवाईसी कैसे करें

पहला तरीका

  • सबसे पहले योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाना होता है.

  • इसके बाद यहां पर आपको 'ई-केवाईसी' के विकल्प पर क्लिक करना है.

  • फिर आपको अपना 12 अंकों का आधार नंबर दर्ज करना है.

  • अब आपको सर्च पर क्लिक करना है.

  • फिर आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा, जिसे यहां दर्ज करें.

  • इसके बाद आपको सबमिट पर क्लिक करना है और ऐसा करते ही आपकी ई-केवाईसी सफलतापूर्वक हो जाती है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दूसरा तरीका

  • अगर आपने अब तक ई-केवाईसी नहीं करवाई है, तो आप इसे करवाने के लिए अपने नजदीकी सीएससी सेंटर जा सकते हैं, यहां पर बायोमेट्रिक बेस्ड ई-केवाईसी की जाती है.

तीसरा तरीका

  • अगर आप चाहें तो बैंक जाकर भी ई-केवाईसी का काम करवा सकते हैं, यहां पर ई-केवाईसी का फॉर्म भरकर साथ में आधार कार्ड आदि दस्तावेज की कॉपी लगाकर आपकी ई-केवाईसी कर दी जाती है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×