ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारत में 24 घंटे में कोरोना के 18,833 नए केस, 278 लोगों की मौत

भारत में कोरोना के 18,833 नए मामले, 278 लोगों की मौत

Published
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD
नई दिल्ली, 6 अक्टूबर (आईएएनएस)। भारत में बुधवार को बीते 24 घंटों में कोरोना के 18,333 नए मामले सामने आए और इस दौरान घातक महामारी से 278 लोगों की मौत हो गई। यह जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी।

बीते 24 घंटों में कुल 24,770 संक्रमित ठीक हुए हैं, जिससे कुल ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 3,31,75,656 हो गई है। भारत की रिकवरी दर 97.94 प्रतिशत है जो मार्च 2020 के बाद सबसे ज्यादा है।

कोरोना के सक्रिय मामले वर्तमान में 2,46,687 हैं, जो 203 दिनों में सबसे कम है। वर्तमान में सक्रिय मामले देश के कुल मामलों का 0.73 प्रतिशत हैं।

इस बीच, स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, मौतों की संख्या बढ़कर 4,49,538 हो गई है।

बीते 24 घंटों में कुल 14,09,825 कोरोना टेस्ट किए गए हैं, जिससे अबतक कोरोना टेस्ट की संख्या बढ़कर 57.68 करोड़ हो गई है।

पिछले 24 घंटों में 59,48,360 वैक्सीन खुराक के साथ, भारत का कोविड -19 टीकाकरण कवरेज बुधवार सुबह 7 बजे तक अंतिम रिपोर्ट के अनुसार 92 करोड़ का आंकड़ा पार कर गया। यह 89,35,354 सत्रों के माध्यम से हासिल किया गया है।

--आईएएनएस

एसएस/आरएचए

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×