ADVERTISEMENTREMOVE AD

2015 के चुनाव की तरह इस बार भी दिल्ली में समर्थन की लहर: केजरीवाल

Updated
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा कि 2015 के विधानसभा चुनाव की तरह इस बार भी दिल्ली में आम आदमी पार्टी (आप) के समर्थन में जोरदार लहर है। 2015 के विधानसभा चुनावों में आप ने 70 में से 67 सीटों पर जीत हासिल की थी।

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली की सात लोकसभा सीटों पर छठे चरण में रविवार को मतदान होना है।

आप के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल ने पीटीआई-भाषा को दिये साक्षात्कार में कहा कि दिल्लीवाले राष्ट्रीय राजधानी में पार्टी के काम, विशेषकर शिक्षा, स्वास्थ्य, जल, बिजली, सड़क और सीवेज के क्षेत्र में किये गए कामों से "बेहद खुश" हैं।

उन्होंने दावा किया कि हिन्दू कांग्रेस को वोट नहीं देंगे, लिहाजा अब वह मुस्लिम मतदाताओं पर ध्यान केन्द्रित कर रही है और प्रियंका गांधी समेत पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की मुस्लिम बहुल इलाकों में हो रही रैलियां इस बात का सबूत हैं।

केजरीवाल ने कहा, "एक महीने पहले तक, मुझे लगता था कि कड़ा मुकाबला होगा। लेकिन अब महसूस हो रहा है कि माहौल 2015 के विधानसभा चुनावों की तरह है जिसमें आम आदमी पार्टी को जबरदस्त जीत मिली थी।"

केजरीवाल ने कहा कि केन्द्र की "गलत" नीतियों के खिलाफ तभी आवाज बुलंद की जा सकेगी, जब दिल्ली के सांसद केन्द्र में सत्तारूढ़ दल के न होकर दूसरी पार्टी के होंगे।

उन्होंने कहा कि आप के उम्मीदवारों को चुनकर दिल्ली के लोगों को फायदा होगा क्योंकि वह भाजपा और कांग्रेस जैसी राष्ट्रीय पार्टियों के मुकाबले अधिक प्रभावशाली तरीके से संसद में दिल्ली के लोगों के मुद्दों को उठा सकते हैं।

भाषा

(ये खबर सिंडिकेट फीड से ऑटो-पब्लिश की गई है. हेडलाइन को छोड़कर क्विंट हिंदी ने इस खबर में कोई बदलाव नहीं किया है.)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×