इसी अवधि में, कोरोना से 56 लोगों की मौत हुई है, जिससे महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 522,062 हो गई।
इस बीच, देश में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 13,433 हो गई है, जो कुल पॉजिटिव मामलों का 0.03 प्रतिशत है।
पिछले 24 घंटों में 1,231 मरीज इस महामारी से ठीक हुए हैं, जिससे रिकवर होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 4,25,14,479 हो गई। इसके अनुसार भारत की रिकवरी दर 98.76 प्रतिशत है।
साथ ही इसी अवधि में, देश भर में कुल 4,49,114 टेस्ट किए गए, जिससे किए गए कुल टेस्ट की संख्या बढ़कर 83.33 करोड़ हो गई है।
गुरुवार सुबह तक, भारत का कोविड -19 टीकाकरण कवरेज 187 करोड़ से अधिक हो गया। यह 2,28,80,354 सत्रों के माध्यम से हासिल किया गया है।
--आईएएनएस
आरएचए/
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)