रविवार को दिल्ली में 0.06 प्रतिशत की सकारात्मकता दर के साथ 29 मामले दर्ज किए गए थे।
हालांकि, दिल्ली में पिछले छह दिनों में एक भी कोविड मौत नहीं हुई है। शहर में कोविड से मरने वालों की कुल संख्या 25,095 है और मृत्युदर 1.74 प्रतिशत है।
राष्ट्रीय राजधानी में कोविड संक्रमण दर 0.06 प्रतिशत पर बनी हुई है। नवीनतम स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, शहर में सक्रिय मामला घटकर 297 हो गया है। बुलेटिन में कहा गया है कि पिछले 24 घंटों में 38 मरीजों के ठीक होने के साथ, अब तक स्वस्थ होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 14,15,300 हो गई है।
इस समय कुल 126 कोविड रोगियों का इलाज होम आइसोलेशन में किया जा रहा है।
इस बीच, पिछले 24 घंटों में कुल 40,532 नए परीक्षण किए गए, 37,147 आरटी-पीसीआर और 3,385 रैपिड एंटीजन टेस्ट किए गए, जिससे अब तक किए गए परीक्षणों की कुल संख्या 3,04,93,757 हो गई।
शहर में कंटेनमेंट जोन की संख्या 120 है।
पिछले 24 घंटों में लगाए गए 21,305 टीकों में से 8,695 पहली खुराक और 12,610 दूसरी खुराक थी। स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, अब तक कुल टीकाकरण लाभार्थियों की संख्या 2,18,42,520 है।
--आईएएनएस
एसजीके
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)