ADVERTISEMENTREMOVE AD

लखीमपुर: थाने में नाबालिग की मौत के बाद हंगामा,दारोगा समेत 3 पुलिसवाले सस्पेंड

लखीमपुर: पुलिस हिरासत में रविवार 23 जनवरी को 17 साल के लड़के की मौत के बाद मचा बवाल.

Updated
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के लखीमपुर खीरी जिले में एक 17 साल के लड़के की पुलिस हिरासत में पिटाई के बाद 13 जनवरी को मौत हो गई. परिवारवालों का आरोप है कि पुलिस की पिटाई की वजह से लड़के की जान गई है. इस मामले में अब तक तीन पुलिस अधिकारियों को निलंबित किया जा चुका है.

मामला लखीमपुर खीरी का है, जहां एक 17 साल के लड़के को फोन चोरी के आरोप में पुलिस पूछताछ के लिए ले गई, पूछताछ के दौरान कथित तौर पर उसकी पिटाई की गई. उसके बाद हालत बिगड़ने पर आरोपी को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बता दें कि मृतक राहुल सम्पूर्णानगर के इंदिरा गांव का रहने वाला था. राहुल के खिलाफ उसके चाचा द्वारा 17 जनवरी को मोबाइल चोरी की शिकायत पर पुलिस ने 19 जनवरी को आरोपी को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया.

परिवारवालों का आरोप है कि राहुल को फोन चोरी के शक में पुलिस ने हिरासत में लिया और पूछताछ के दौरान उसे बहुत बेरहमी से पीटा, जिसमें राहुल गंभीर रूप से घायल हो गया था. बाद में पुलिस ने राहुल की हालत बिगड़ने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी मौत हो गई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वहीं पुलिस का कहना है कि राहुल की मां ने रविवार की सुबह शिकायत दर्ज की थी कि राहुल के चाचा ने 20 जनवरी की रात 10 बजे लड़के को पीटा उसके बाद लड़के को रात 11:30 बजे अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस ने बताया कि रविवार को लड़के की मौत के बाद परिवार ने पुलिस के खिलाफ शिकायत दर्ज कर दी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस बीच लड़के के परिजनों ने गांव वालों के साथ मिलकर शव को चौराहे पर रख पुलिस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×