ADVERTISEMENTREMOVE AD

किसान आंदोलन के 7 महीने, पंजाब, हरियाणा से चंडीगढ़ की ओर मार्च

किसान राज्यपालों को ज्ञापन सौंपने के लिए पंजाब और हरियाणा से चंडीगढ़ की ओर मार्च कर रहे हैं।

Published
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

चंडीगढ़, 26 जून (आईएएनएस)। हजारों की संख्या में किसान राज्यपालों को ज्ञापन सौंपने के लिए पंजाब और हरियाणा से चंडीगढ़ की ओर मार्च कर रहे हैं।

हरियाणा के किसान पंचकूला की ओर से चंडीगढ़ में प्रवेश करेंगे, जबकि पंजाब के किसान चंडीगढ़ में प्रवेश करेंगे और पंजाब के राजभवन की ओर मार्च करेंगे।

संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) ने किसानों के विरोध के सात महीने पूरे होने और भारत में आपातकाल की 47वीं वर्षगांठ पर 26 जून को खेती बचाओ, लोकतंत्र बचाओ (खेती बचाओ, लोकतंत्र बचाओ) दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की थी।

इस विरोध का नेतृत्व कर रहे भारतीय किसान संघ (बीकेयू) की हरियाणा इकाई के नेता गुरनाम चारुनी ने मीडिया से कहा कि उनका विरोध शांतिपूर्ण होगा और राज्यपाल के माध्यम से भारत के राष्ट्रपति को एक ज्ञापन सौंपेंगे।

उन्होंने कहा कि अगर पुलिस उन्हें चंडीगढ़ में प्रवेश नहीं करने देगी तो वे प्रवेश द्वार पर शांति से बैठेंगे।

कानून-व्यवस्था की स्थिति बिगड़ने के डर से, चंडीगढ़ और उसके आसपास भारी बैरिकेडिंग और सुरक्षा तैनात की गई है।

प्रदर्शन कर रहे किसान, केंद्र सरकार के खिलाफ नारे लगा रहे थे, फार्म यूनियन के झंडे लिए हुए थे और ट्रैक्टरों और कारों पर सवार थे और उनमें से कई पैदल चल रहे थे।

--आईएएनएस

एसएस/एएनएम

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×