ADVERTISEMENTREMOVE AD

गाय को राष्ट्रमाता घोषित करने की मांग को लेकर खाया जहर, 1 की मौत 

गाय को राष्ट्रमाता घोषित करने की मांग कर रहे 8 लोगों ने खाया जहर, एक की मौत.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

गुजरात के राजकोट में आठ गौ संरक्षण कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को जिलाधीश कार्यालय परिसर में गाय को ‘राष्ट्रमाता’ घोषित करने और गोमांस पर अखिल भारतीय प्रतिबंध लगाने की मांग करते हुए जहर खाकर कथित रुप से आत्महत्या का प्रयास किया. इस मामले में एक व्यक्ति की जान चली गयी जबकि तीन की हालत नाजुक बनी हुई है.

जानकारी के मुताबिक गाय को ‘राष्ट्रमाता’ घोषित किए जाने की मांग को लेकर राजकोट जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे आठ कार्यकर्ताओं ने पुलिस कर्मियों की तैनाती के बावजूद भी कीटनाशक खा लिया. जिसके बाद उन्हें उपचार के लिए सरकारी अस्पताल ले जाया गया.

इनमें से एक की पहचान हिंडा वाम्बाडिया के रुप में हुई है. उनकी मौत अस्पताल में उपचार के दौरान हो गयी. तीन अन्य की स्थिति नाजुक बतायी गयी है.
कल्पेश चावड़ा, सहायक पुलिस आयुक्त

सहायक पुलिस आयुक्त के मुताबिक 35 वर्षीय हिंडा वाम्बाडिया उस समूह का हिस्सा था जो जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर गाय को राष्ट्रमाता घोषित करने की मांग लेकर आया था. जानकारी के मुताबिक पुलिस कर्मी जब तक उन्हें रोक पाते तब तक उन्होंने कीटनाशक खा लिया.

राजकोट से पूर्व कांग्रेस सांसद कुनवारजी बावलिया और गौसेवा आयोग के अध्यक्ष वल्लभाई कठीरिया के घटना के बाद अस्पताल पहुंचने पर प्रदर्शनकारियों ने उन्हें अस्पताल परिसर में जाने से रोक दिया. गौ रक्षक समिति ने गुजरात बंद का आह्वान किया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×