दक्षिण दिल्ली के वसंत कुंज इलाके में 3 लोगों के एक समूह ने शुक्रवार रात 11 बजे कथित तौर पर पीट-पीट कर 23 साल के कांगो के एक नागरिक की हत्या कर दी.
पुलिस ने इसकी सूचना देते हुए बताया कि यह घटना वसंत कुंज से सटे किशनगढ इलाके में उस समय हुई, जब कांगो के नागरिक एम.टी ओलिविया का तकरार 3 लोगों के एक समूह से हो गया. अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (साउथ) नूपुर प्रसाद ने बताया,‘हत्या का एक मामला दर्ज किया गया है. आरोपियों की पहचान करने के लिए सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है.’
ओलिविया और समूह के बीच में किस बात को लेकर झगड़ा हुआ, इसका पता अभी तक नहीं चल सका है. लूट और अफ्रीकी नागरिक पर संभावित नस्ली हमले सहित सभी दृष्टिकोण से मामले की जांच की जा रही है.
कांगो दूतावास को घटना के बारे में सूचना दे दी गई है. पुलिस ने बताया कि ओलिविया यहां पर एक निजी संस्थान में विदेशी भाषा पढाता था. वह साउथ एक्सटेंशन इलाके में रहता था.
रात के वक्त वह क्या करने किशनगढ़ इलाके में गया, इसके बारे में पता नहीं चल सका है.
स्थानीय लोगों के एक अन्य समूह ने ओलिविया को बचाया और पुलिस को फोन किया. उसे एक अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई. स्थानीय लोग अपराधियों की पहचान नहीं कर सके. वे यह भी नहीं बता सके की लड़ाई क्यों हुई. मामले की जांच की जा रही है.
(इनपुट- भाषा)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)