ADVERTISEMENTREMOVE AD

PVC Aadhar card: 50 रुपये में घर डिलीवर होगा PVC आधार कार्ड, ऐसे करें ऑनलाइन अप्लाई

PVC Aadhar card: पॉलिविनाइल क्लोराइड कार्ड्स को PVC कार्ड के नाम से जाना जाता है. यह एक तरह का प्लास्टिक कार्ड होता है,​ जिस पर आधार कार्ड की जानकारियों को प्रिंट किया जाता है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

PVC Aadhar card: आधार कार्ड (Aadhaar Card) आज के समय में एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है, तमाम फाइनेंशियल कामों के लिए इसकी जरूरत पड़ती है. अगर अक्सर जेब व पर्स में रखा आपका लैमिलेट आधार कार्ड मुड़ या फट जाता है, तो आप घर बैठे PVC आधार कार्ड ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं. इस कार्ड को UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए केवल 50 रुपए का शुल्क देकर ऑर्डर किया जा सकता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पॉलिविनाइल क्लोराइड कार्ड्स को PVC कार्ड के नाम से जाना जाता है. यह एक तरह का प्लास्टिक कार्ड होता है,​ जिस पर आधार कार्ड की जानकारियों को प्रिंट किया जाता है. UIDAI के मुताबिक, इस कार्ड में सिक्योर QR कोड, होलोग्राम, माइक्रो टेक्स्ट, कार्ड जारी करने और प्रिंट करने की तारीख और अन्य जानकारियां होती हैं.

PVC Aadhar card: आप PVC आधार कार्ड ऐसे अप्लाई कर सकते

  • UIDAI की वेबसाइट (https://uidai.gov.in) पर जाना होगा.

  • अब 'My Aadhaar Section' में 'Order Aadhaar PVC Card' पर क्लिक करें.

  • आपको 12 अंकों वाला आधार नंबर या 16 अंकों की वर्चुअल आईडी या फिर 28 अंकों की EID बतानी होगी.

  • ये नंबर डालने के बाद सिक्योरिटी कोड या कैप्चा डालें. इसके बाद नीचे Send OTP पर क्लिक करें.

  • अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा. इसे डालने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें.

  • अब स्क्रीन पर PVC Card की प्रीव्यू कॉपी आ जाएगी, जिसमें आपके आधार से जुड़ी साली डिटेल्स होंगी.

  • स्क्रीन पर दिखाई दे रहीं सारी जानकारियों को एक बार वेरिफाई कर लें और संतुष्ट होने पर ऑर्डर प्लेस कर दें.

  • सबसे लास्ट में पेमेंट करने का ऑप्शन आएगा. आप यूपीआई, नेट बैंकिंग या कार्ड से 50 रुपये का भुगतान करें.

  • इस प्रक्रिया को पूरा करने के बाद आपकी पीवीसी आधार की रिक्वेस्ट पर आगे का प्रोसेस शुरू हो जाएगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सफल पेमेंट करने के बाद Aadhaar PVC Card ऑर्डर हो जाएगा और स्पीड पोस्ट के जरिये आपके घर तक PVC आधार कार्ड पहुंचाने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी. ऑर्डर करने के बाद इसे घर तक आने में ज्यादा से ज्यादा 15 दिन लगेंगे.

PVC आधार कार्ड कई आधुनिक सिक्योरिटी फीचर्स से लैस है. सिक्योरिटी के लिए इस नए कॉर्ड में एक होलोग्राम, Guilloche पैटर्न, Ghost Image और माइक्रोटेक्स्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं. नए PVC आधार कार्ड से क्यूआर कोड के जरिए कार्ड को वेरिफाई करना भी आसान हो गया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×