ADVERTISEMENTREMOVE AD

AAP को एक और झटका, गुरप्रीत सिंह घुग्गी ने दिया इस्तीफा

मंगलवार को गुरप्रीत सिंह घुग्गी को हटाकर भगवंत मान को बनाया गया था पंजाब का संयोजक

Published
न्यूज
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

आम आदमी पार्टी में घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है. दिल्ली से लेकर पंजाब तक बगाबत जारी है. दिल्ली में पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के खिलाफ धरने पर बैठ गए, वहीं पंजाब में पूर्व प्रदेश प्रमुख गुरप्रीत सिंह घुग्गी ने आलाकमान को अपना इस्तीफा भेज दिया है. माना जा रहा है कि आम आदमी पार्टी ने मंगलवार को गुरप्रीत सिंह घुग्गी को हटाकर पंजाब की कमान भगवंत मान को दे दी थी. इसी वजह से घुग्गी ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया.

घुग्गी ने इस्तीफा देने के बाद कहा कि वह भारी मन के साथ पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि पंजाब के लिए कभी भी खड़ा होना पड़ेगा तो वह काम करते रहेंगे. लेकिन अब आम आदमी पार्टी के साथ काम करना मुमकिन नहीं है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

नहीं बनना चाहता था संयोजक

घुग्गी ने कहा कि वह पंजाब विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान स्टार प्रचारक के तौर पर काम करना चाहते थे. लेकिन उन्हें पंजाब का संयोजक बना दिया गया, जिसकी वजह से वह पार्टी का प्रचार करने के बजाय दूसरे कामों में व्यस्त हो गए.

भगवंत मान से विरोध के सवाल पर उन्होंने कहा कि वह पंजाब संयोजक का पद लेने से इंकार कर चुके थे लेकिन अरविंद केजरीवाल को वह इंकार नहीं कर पाए. उन्होंने कहा कि भगवंत मान या किसी और व्यक्ति को लेकर उनका कोई विरोध नहीं है, लेकिन जिस तरह से भगवंत मान को संयोजक बनाया गया, उसे लेकर मेरा विरोध है.

घुग्गी से लेकर मान को सौंपी पंजाब की कमान

सोमवार को अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के पार्टी विधायकों और नेताओं से बातचीत की थी, जिसके बाद घुग्गी को हटाकर भगवंत मान को पंजाब का संयोजक बना दिया गया था. पार्टी के मुताबिक, पंजाब में हार के बाद यह फैसला लिया गया था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×