काबुल, 3 फरवरी (आईएएनएस)। तालिबान के पिछले साल अगस्त में अफगानिस्तान पर कब्जा करने के बाद से शीर्ष तीन विश्वविद्यालयों के कुल 229 प्रोफेसर देश छोड़कर जा चुके हैं। एक मीडिया रिपोर्ट में गुरुवार को यह जानकारी दी गई।
खामा प्रेस ने बीबीसी की रिपोर्ट के हवाले से कहा, प्रोफेसर काबुल विश्वविद्यालय, हेरात विश्वविद्यालय और बल्ख विश्वविद्यालय से थे।
जो प्रोफेसर चले गए हैं, उनमें से अधिकांश ने मास्टर्स या/और पीएच.डी. डिग्री थी.
बीबीसी के निष्कर्षों के अनुसार, अधिकांश प्रोफेसर काबुल विश्वविद्यालय से थे जिसकी संख्या 112 है।
अधिकांश प्रोफेसर काबुल विश्वविद्यालय के साहित्य संकाय से थे, जिनकी संख्या 27 थी।
इनमें फ्रेंच विभाग में सात प्रोफेसर थे, जो सभी जा चुके हैं और अब विभाग में पढ़ाने के लिए कोई प्रोफेसर नहीं है।
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)