अफगानिस्तान के पश्चिमी हेरात प्रांत की राजधानी हेरात शहर में एक मिनीबस में हुए बम विस्फोट में चार महिलाओं समेत कम से कम सात नागरिकों की मौत हो गई और नौ अन्य घायल हो गए. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.
अधिकारी ने समाचार एजेंसी सिन्हुआ को बताया, शनिवार शाम को हेरात शहर में एक बम विस्फोट के बाद सात मृत और नौ घायलों को हेरात क्षेत्रीय अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
स्थानीय निवासियों के अनुसार, यह घटना तब हुई जब काबुल से 640 किलोमीटर पश्चिम में शहर के शिया बहुल इलाके पुलिस डिस्ट्रिक्ट 12 में एक मिनीबस में रखे गए एक इंप्रोवाइज्ड बम में विस्फोट किया गया.
घायलों में कुछ की हालत गंभीर थी.
विस्फोट से वाहन क्षतिग्रस्त हो गया.
अभी तक किसी भी समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है.
तालिबान के नेतृत्व वाले प्रशासन का विरोध करने वाले इस्लामिक स्टेट आतंकवादी समूह के स्थानीय सहयोगियों ने हाल के महीनों में कई बम हमलों की जिम्मेदारी ली है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)