ADVERTISEMENTREMOVE AD

Agnipath Protest: BHU में छात्रों का विरोध प्रदर्शन, पुलिस के साथ हुई झड़प

NSUI के प्रदेश के अध्यक्ष अखिलेश ने बताया कि सेना में नियमित भर्तियों को बंद करके सरकार छात्रों के साथ छल कर रही है.

Published
न्यूज
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

पीएम के संसदीय क्षेत्र वाराणसी स्थित काशी हिंदू विश्वविद्यालय में अग्निपथ योजना का विरोध अभी ठंडा नहीं पड़ा है. 29 जून को एनएसयूआई बीएचयू यूनिट ने लंका गेट पर हस्ताक्षर अभियान चलाया. इस योजना के खिलाफ छात्रों और युवाओं का समर्थन भी उन्हें खूब मिला. हस्ताक्षर अभियान के दौरान लंका पुलिस से छात्रों की धक्का मुक्की हुई. इससे छात्र अक्रोशित हो गए. हालांकि मौके पर पहुंचे इंस्पेक्टर लंका वेद प्रकाश राय ने छात्रों को समझा बुझा कर शांत कराया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अग्निपथ योजना का विरोध

अग्निपथ योजना को सेना में भ्रष्टाचार लाने वाला और भारतीय सैन्य व्यवस्था को कमजोर करने वाला बताते हुए बीएचयू की एनएसयूआई इकाई ने लंका गेट पर हस्ताक्षर अभियान चलाकर अपना विरोध दर्ज कराया.

एनएसयूआई के प्रदेश के अध्यक्ष अखिलेश ने बताया कि सेना में नियमित भर्तियों को बंद करके सरकार छात्रों के साथ छल कर रही है. नियमित भर्तियों को बहाल करके अग्निपथ योजना को वापस लिया जाना चाहिए.

0

एनएसयूआई बीएचयू के अध्यक्ष राणा रोहित ने बताया कि सरकार हर तरफ से युवाओं को प्रताड़ित करना चाहती हैं, एक तरफ तीनों सेना के भीतर ही दो लाख साठ हजार, सीएपीएफ में एक लाख, रेलवे में ढाई लाख से अधिक वेकेंसी रिक्त पड़ी हैं, कुल वेकेंसी को मिलाकर 68 लाख से अधिक पद खाली, सरकार उसको भरने की बजाय अग्निविर जैसे योजना लाकर सेना के भीतर ही गुणवक्ता के साथ खिलवाड़ कर रही हैं.

एनएसयूआई जिलाध्यक्ष ऋषभ पाण्डेय, वंदना उपाध्याय, जय प्रकाश, संजीत, नीतीश, दिलराज, उमेश यादव, श्यामबाबू मौर्या, संदीप पाल, रविकांत शर्मा, मानिक यादव ने हस्ताक्षर अभियान में विरोध दर्ज कराया.

(इनपुट-चंदन पांडेय)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×