ADVERTISEMENT

Agniveer Recruitment में बदलाव, अब पहले क्यों लिया जाएगा ऑनलाइन कॉमन टेस्ट?

Agniveer Recruitment: पहले, फिजिकल टेस्ट, मेडिकल टेस्ट और फिर ऑनलाइन कॉमन टेस्ट (CEE) होता था.

Published
न्यूज
2 min read
Agniveer Recruitment में बदलाव, अब पहले क्यों लिया जाएगा ऑनलाइन कॉमन टेस्ट?
i
Like
Hindi Female
listen

रोज का डोज

निडर, सच्ची, और असरदार खबरों के लिए

By subscribing you agree to our Privacy Policy

भारतीय सेना (Indian Army) ने अग्निवीरों (Agniveer) की भर्ती प्रक्रिया को बदल दिया है और घोषणा की है कि फिजिकल टेस्ट होने के बाद दी जाने वाली लिखित परीक्षा अब पहले ली जाएगी. डिटेल में समझे क्या हैं बदलाव.

ADVERTISEMENT

अग्निवीरों की भर्ती प्रक्रिया में क्या बदलाव हुआ है?

भर्ती प्रक्रिया में सबसे पहले सेंटर पर जा कर ऑनलाइन कॉमन टेस्ट {online common entrance examination (CEE)} देना होगा, इसके बाद फिर फिजिकल टेस्ट करवाया जाएगा और आखिरी में मेडिकल टेस्ट होगा.

  • ऑनलाइन कॉमन टेस्ट (CEE)

  • फिजिकल टेस्ट

  • मेडिकल टेस्ट

ADVERTISEMENT

पहले कैसे होती थी अग्निवीरों की भर्ती प्रक्रिया?

इससे पहले भर्ती प्रक्रिया की शुरुआत फिजिकल टेस्ट देने से शुरू होती थी. इसके बाद फिर मेडिकल टेस्ट से गुजरना होता था. जो कैंडिडेट ये दोनों पड़ाव पार कर लेते थे उन्हें लिखित परीक्षा (CEE) देनी होती थी.

  • फिजिकल टेस्ट

  • मेडिकल टेस्ट

  • ऑनलाइन कॉमन टेस्ट (CEE)

ADVERTISEMENT

अग्निवीरों की भर्ती प्रक्रिया में बदलाव क्यों करना पड़ा?

इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में सेना के एक अधिकारी ने कहा कि भर्ती प्रक्रिया में बदलाव प्रशासनिक खर्च और लॉजिस्टिक जरूरतों को देख कर किया गया है क्योंकि इसमें हजारों कैंडिडेट शामिल होते हैं.

एक अन्य अधिकारी ने बताया कि, पहले जो प्रक्रिया थी उसके तहत कई सारे कैंडिडेट की जांच करनी पड़ती थी जिससे प्रशासनिक तंत्र पर दबाव पड़ता था. लॉ एंड ऑर्डर मेंनेटेन रहे इसके लिए भारी संख्या में सुरक्षा बल की तैनाती होती थी. फिर मेजिकल स्टाफ की भी ज्यादा जरूरत पड़ती थी.

उन्होंने आगे कहा कि, "इससे धीरे धीरे खर्च में कमी आएगी और प्रशासन पर भी कम दबाव पड़ेगा."

एक अन्य अधिकारी ने कहा कि, "आने वाले समय में सेना औक ज्यादा मॉर्डन हो रही है, नई टेक्नॉलजी का इस्तेमाल हो रहा है, इसलिए जरूरी है कि एक सेना में अकादमिक रूप से मजबूत सैनिक शामिल हो."

उन्होंने कहा कि, "नई प्रक्रिया जिसके तहत लिखित परीक्षा पहले होगी, इसके जरिए योग्य कैंडिडेट आएंगे, फिर उनका फिजिकल और मेडिकल टेस्ट होगा."

बता दें कि, अब तक 19,000 अग्निवीर सेना में शामिल हो चुके हैं और 21,000 मार्च के पहले हफ्ते से सेना में शामिल होंगे. नए भर्ती नियम अगली बार से लागू हो जाएंगे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
और खबरें
×
×