उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के आगरा (Agra) जिले में अतिक्रमण हटाने को लेकर राधा स्वामी सत्संग से जुड़े लोगों और पुलिस के बीच विवाद हिंसक हो गया. पुलिस का आरोप है कि सत्संगियों ने पुलिस के ऊपर पथराव किया जिसमें कई पत्रकार और पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. आगरा जिला प्रशासन की तरफ से राधा स्वामी सत्संग के पदाधिकारी को एक हफ्ते का समय दिया गया है कि वह अतिक्रमण की गई जमीन से जुड़े दस्तावेज दिखाएं, नहीं तो दोबारा कार्रवाई की जाएगी.
क्या है पूरा मामला?
24 सितंबर को बुलडोजर लेकर अतिक्रमण हटाने पहुंची राजस्व विभाग की टीम को राधा स्वामी सत्संग से जुड़े लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा. इससे एक दिन पहले यानी 23 सितंबर को भी राधा स्वामी सत्संग द्वारा तकरीबन 6 जगह पर किए गए अतिक्रमण को प्रशासन द्वारा हटाया गया था.
करोड़ों रुपए की जमीन पर राधा स्वामी सत्संग द्वारा अवैध तरीके से अतिक्रमण किए जाने का आरोप है. इसी क्रम में 24 सितंबर को भी एक टीम अतिक्रमण हटाने दयालबाग पहुंची थी, जहां पर विरोध ने हिंसक रूप ले लिया.
क्विंट हिंदी से बातचीत करते हुए आगरा के डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया की सत्संग से जुड़े लोगों ने महिलाओं और बच्चों को आगे कर पथराव किया. इस पथराव में कई पुलिसकर्मी और पत्रकार भी चोटिल हुए. हालांकि गंभीर रूप से कोई घायल नहीं हुआ है. पुलिस की तरफ से हल्का बल प्रयोग करते हुए भीड़ को तितर बितर करने का प्रयास भी किया गया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.
उन्होंने आगे बताया कि, इस दौरान पुलिस ने एक लाठी भी बरामद की जिसके एक सिरे पर लोहे की कीलें लगी थीं. आरोप लग रहे हैं कि सत्संगियों ने इसका इस्तेमाल पुलिस के खिलाफ किया है.
स्थिति नियंत्रण होने के बाद पुलिस ने सत्संग के पदाधिकारी को 24 घंटे की मोहलत दी थी कि वह जमीन से जुड़े दस्तावेज लेकर आएं. हालांकि बाद में समय सीमा बढ़ाकर एक हफ्ते कर दिया गया था. पुलिस ने अभी इस मामले में कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया है.
सूत्रों का कहना है की हिंसा के इस मामले में दो अलग-अलग तहरीर मिली है जिस पर मुकदमा दर्ज हो सकता है.
चर्चा में रही प्राइवेट RAF
पुलिस और राधा स्वामी सत्संग के अनुयायियों के विवाद के दौरान मिलट्री यूनिफॉर्म में लाठी के साथ आत्मरक्षा का कौशल दिखा रही महिलाओं का भी एक वीडियो सामने आया है. उनके यूनिफॉर्म पर RAF लिखा हुआ है. वैसे तो आरएएफ भारत की पैरामिलिट्री फोर्स का एक अंग है और कानून-व्यवस्था बनाए रखने में इनका सहयोग लिया जाता है.
लेकिन राधा स्वामी सत्संग के इस प्राइवेट RAF को लेकर भी अब चर्चाएं शुरू हो गई हैं कि इनको किस मकसद के लिए तैयार किया जा रहा है. आगे आने वाले समय में पुलिस इसको लेकर कार्रवाई कर सकती है और इस हिंसा के संबंध में होने वाले मुकदमे में इसको लेकर भी जांच संभावित है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)