Air force Plane Crash: मध्य प्रदेश के मुरैना से बेहद बुरी खबर सामने आई है. यहां भारतीय एयर फोर्स के सुखोई-30 और मिराज 2000 विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गए जिसमें एक पायलट की मौत हो गई.
दोनों विमानों ने मध्य प्रदेश के ग्वालियर एयरबेस से उड़ान भरी थी. दोनों विमान एक एक्सरसाइज का हिस्सा थे. इस हादसे में 2 पायलट की जान बच गई लेकन एक को बचाया नहीं जा सका. विमान दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए IAF ने जांच के आदेश दे दिए हैं.
Su-30 में 2 पायलट थे, जबकि मिराज 2000 में एक पायलट था
IAF कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के जरिए पता लगाया जाएगा कि विमानों के बीच हवा में टक्कर हुई या नहीं. दुर्घटना के दौरान Su-30 में 2 पायलट थे, जबकि मिराज 2000 में एक पायलट था. 2 पायलट सुरक्षित हैं, जबकि एक की मौत हो गई.
हादसे में एक पायलट को गंभीर चोटें, लेकिन बाद में मौत
वायुसेना ने इस हादसे पर ट्वीट कर जानकारी दी थी कि इस हादसे में एक पायलट को गंभीर चोटें आई हैं, लेकिन बाद में पायलट की मौत हो गई. वायुसेना ने कहा कि,
"भारतीय वायुसेना के दो लड़ाकू विमान आज सुबह ग्वालियर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गए. विमान नियमित परिचालन उड़ान प्रशिक्षण मिशन पर थे. इसमें शामिल तीन पायलटों में से एक को घातक चोटें आईं हैं. हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए जांच के आदेश दे दिए गए हैं."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)