ADVERTISEMENTREMOVE AD

एक देश-एक चुनाव समेत इन पांच मुद्दों पर हो रही है सर्वदलीय बैठक

‘एक देश एक चुनाव सहित पांच मुद्दों पर हो रही है सर्वदलीय बैठक

Published
न्यूज
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female
ADVERTISEMENTREMOVE AD

नयी दिल्ली, 19 जून (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ कराये जाने (एक देश एक चुनाव) और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के आयोजन सहित पांच अहम मुद्दों पर सभी राजनीतिक दलों से विचार विमर्श करने के लिये बुधवार को सर्वदलीय बैठक आहूत की है।

सूत्रों के अनुसार बैठक के पांच सूत्री एजेंडे में ‘‘एक देश एक चुनाव’’ और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अलावा संसद के दोनों सदनों में कामकाज का स्तर बढ़ाने, आजादी की 75वें सालगिरह पर नया भारत बनाने की कार्ययोजना और विकास की दौड़ में शामिल चुनिंदा जिलों में विकास कार्यों की समीक्षा शामिल है।

उल्लेखनीय है कि कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, बसपा और सपा सहित अन्य गैर राजग दलों ने ‘‘एक देश एक चुनाव’’ के मुद्दे पर असहमति जताते हुये बैठक में शामिल नहीं होने का फैसला किया है।

बैठक के एजेंडे में पहला मुद्दा संसद के दोनों सदनों में कामकाज को बढ़ाने का है। दूसरा मुद्दा ‘‘एक देश एक चुनाव’’ है। एजेंडे में तीसरे स्थान पर आजादी के 75 साल पूरे होने पर नये भारत के निर्माण की कार्ययोजना और चौथे स्थान पर 150वीं गांधी जयंती के आयोजन की रूपरेखा शामिल किया है। बैठक के एजेंडे का पांचवां मुद्दा विकास की दौड़ में शामिल किए गये चुनिंदा ‘‘आकांक्षी जिलों’’ में विकास कार्यो पर चर्चा शामिल है।

(ये खबर सिंडिकेट फीड से ऑटो-पब्लिश की गई है. हेडलाइन को छोड़कर क्विंट हिंदी ने इस खबर में कोई बदलाव नहीं किया है.)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×