Ambedkar Nagar Lok Sabha Election Result 2024 Live Updates: अंबेडकर नगर (Ambedkar Nagar) लोकसभा सीट से लाल जी वर्मा (सपा) (Lal Ji Verma (SP)) और रितेश पांडे (बीजेपी) (Ritesh Pandey (BJP)) उम्मीदवार हैं. अंबेडकर नगर (Ambedkar Nagar) सीट पर ताजा रुझानों को लगातार अपडेट करते रहेंगे.
अंबेडकर नगर (Ambedkar Nagar) लोकसभा सीट से साल 2019 में बसपा (BSP) के रितेश पांडे (Ritesh Pandey) ने जीत हासिल की. उन्होंने बीजेपी (BJP) के मुकुट बिहारी (Mukut Bihari) को हराया था. 2014 में बीजेपी (BJP) उम्मीदवार हरी ओम पांडे (Hari Om Pandey) की जीत हुई थी. तब बीएसपी (BSP) उम्मीदवार राकेश पांडेय (Rakesh Pandey) दूसरे नंबर पर थे.
अंबेडकर नगर (Ambedkar Nagar) लोकसभा सीट के रिजल्ट पर लाइव अपडेट
अंबेडकर नगर (Ambedkar Nagar) लोकसभा सीट पर मुख्य मुकाबला रितेश पांडे (बीजेपी) (Ritesh Pandey (BJP)) और लाल जी वर्मा (सपा) (Lal Ji Verma (SP)) के बीच माना जा रहा है. ताजा रुझानों के साथ अंबेडकर नगर (Ambedkar Nagar) सीट रिजल्ट को अपडेट करते रहेंगे.
अंबेडकर नगर (Ambedkar Nagar) लोकसभा सीट पर 25 May को Phase 6 में वोट डाले गए थे.
अंबेडकर नगर (Ambedkar Nagar) लोकसभा सीट में गोशाईंगंज, कटहरी, टांडा, जलालपुर, अकबरपुर विधानसभा सीटें आती हैं.
अंबेडकर नगर (Ambedkar Nagar) लोकसभा सीट उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की 80 सीटों में से एक है.
28 राज्यों और 9 केन्द्र शासित प्रदेशों की 543 लोकसभा सीटों पर 90 करोड़ से अधिक मतदाता हैं. 7 हजार से अधिक उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. 19 अप्रैल से 1 जून तक 7 चरणों में मतदान हुए. अब रिजल्ट के लिए लगातार अपडेट कर रहे हैं.
उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के 10 सालों का रिकॉर्ड
लोकसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश सबसे महत्वपूर्ण माना जाता है क्योंकि यहां लोकसभा की सबसे ज्यादा सीटें हैं. लोकसभा चुनाव 2024 में उत्तर प्रदेश में 19 अप्रैल से 1 जून तक सभी सात चरणों में मतदान हुए.
उत्तर प्रदेश की कुल 80 लोकसभा सीटों में से भाजपा (BJP) 75 सीटों पर चुनाव लड़ रही है जबकि अपना दल (सोनेलाल) (Apna Dal-Sonelal), राष्ट्रीय लोकदल (रालोद)(RLD) को दो-दो और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (Suheldev Bharatiya Samaj Party) (एसबीएसपी) को एक सीट मिली है. उत्तर प्रदेश में इंडिया गठबंधन के दलों समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) (सपा) ने 62 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं. कांग्रेस (Congress) ने 17 और तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) एक सीट पर चुनाव लड़ रही है.
उत्तर प्रदेश में 2019 के लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) (सपा) और बहुजन समाज पार्टी (Bahujan Samaj Party) (बसपा) ने साथ चुनाव लड़ा था. इस गठबंधन ने कुल 15 सीटें (10 बसपा और 5 सपा) पर जीत हासिल की. भाजपा (बीजेपी) (Bharatiya Janata Party) ने 62 सीटें जीतकर अपनी बढ़त बरकरार रखी. उसके सहयोगी दलों ने दो सीटें हासिल कीं. कांग्रेस सिर्फ एक सीट जीत सकी.
2014 के लोकसभा चुनावों में भाजपा को 71 सीटें मिलीं. सपा के पास सिर्फ पांच और कांग्रेस के पास दो सीटें रह गई थीं. बसपा को एक भी सीट नहीं मिली थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)