ADVERTISEMENTREMOVE AD

अमेजन, फ्लिपकार्ट के त्योहारी सेल हैं एफडीआई नियमों का उल्लंघन : सीएआईटी

अमेजन, फ्लिपकार्ट के त्योहारी सेल हैं एफडीआई नियमों का उल्लंघन : सीएआईटी

Published
न्यूज
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female
ADVERTISEMENTREMOVE AD

 नई दिल्ली, 17 सितम्बर (आईएएनएस)| अमेजन और फ्लिपकार्ट के त्योहारी सेल पर रोक लगाने की अपनी मांग को दोहराते हुए कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (सीएआईटी) ने मंगलवार को कहा कि दोनों ई-कॉमर्स दिग्गज त्योहारी सेल लगाकर प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) के नियमों का उल्लंघन कर रही है।

  व्यापारियों के निकाय ने वाणिज्य मंत्री से इन ई-कॉमर्स कंपनियों द्वारा की जा रही एफडीआई नीति के उल्लंघन को देखने और घोषित त्यौहारी सेल पर प्रतिबंध लगाने का आग्रह किया। साथ ही सरकार से इन कंपनियों के व्यापार मॉडल की जांच करने का भी आग्रह किया।

सीएआईटी ने एक बयान में कहा, "ऐसा सेल लगाना और भारी छूट देना स्पष्ट रूप से एफडीआई नीति 2018 के प्रेस नोट नंबर. 2 का उल्लंघन है। सीएआईटी ने पहले भी केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल को इन ई-कॉमर्स पोटर्ल के त्योहारी सेल को प्रतिबंधित करने के लिए पत्र लिखा था।"

बयान में कहा गया, "सीएआईटी के महासचिव प्रवीण खंडेलवाल ने कुछ दिन पहले अमेजन और फ्लिपकार्ट के मीडिया में आए उन बयानों का कड़ाई से प्रतिवाद किया था, जिसमें इन कंपयिनों ने कहा था कि सेल ने उनके ग्राहकों और सेलर्स दोनों को फायदा होता है।"

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×